मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ी : अब यहां छाने वाले हैं बादल! किसानों को होगी समस्या!!
मध्य प्रदेश में हवा के पश्चिमी रूख की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिसकी वजह से कई जिलों में 25 दिनों बाद रात का पारा 15 डिग्री के पास गया हैI वहीं दिन का तापमान भी कई जिलों में 33.7 डिग्री दर्ज किया गया I
इस सीजन के ठंड के आखिरी दिन चल रहे हैं मध्य प्रदेश में भी मौसम ने अपना रूख बदलना शुरू कर दिया है I दिनों में सुबह और रात ठंड का आलम था, लेकिन अब मौसम ने करवट ली है और रात में भी ठंड कम हो गई है I रात का पारा भी 15 डिग्री पर पहुंच गया है I इसके अलावा दिन का तापमान भी बढ़ने लगा है I बीते रोज राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान समान्य से 5 डिग्री ज्यादा 33.7 डिग्री दर्ज किया गया I
हवा का पश्चिमी रूख : मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में हवा के पश्चिमी रूख रहने की वजह से मौसम में परिवर्तन आ रहा है. इसी वजह से दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है Iअगर हम शुक्रवार दिन की बात करें तो तेज धूम होने की वजह से सुबह 11.30 के आस पास ही पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया था Iइसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि एक दो दिन तक भी ऐसा आलम बना रहेगा I
मौसम विभाग ने दी जानकारी : मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अनुसार आने वाले एक दो दिन तक इसी तरह मौसम बना रहेगा I हवाओं के चलते गर्मी लोगों को सताती रहेगी, हालांकि मौसम विभाग का ये भी कहना है कि आने वाले एक दो दिनों में एक पक्षिमी विक्षोभ से आने वाली हवाएं इसी तरह चलती रहेंगी जिसकी वजह से मौसम ऐसे ही रहेगा I
नुकसान हो सकता है किसानो को : मौसम विभाग ने बताया कि आसमान में हल्के बादल भी छाए रहेंगे, हालांकि बादलों के घने होने के कोई संकेत नहीं हैं I बारिश के कोई आसार भी नहीं हैं I बादल छाने से सब्जियों में कीटों का प्रकोप बढ़ सकता है. जिससे किसानों को नुकसानों का भी सामना करना पड़ सकता है I आम के पेड़ों को भी नुकसान हो सकता है I
Comments
Post a Comment