देवास निर्मित कलेक्टर भवन का हिस्सा तोड़ा गया:पुराने कलेक्टोरेट भवन को तोड़ने का कार्य प्रारंभ,आगे का हिस्सा ब्रेकर से ढहाया!!
भारत सागर न्यूज़ देवास-सयाजी द्वार के समीप पुराने कलेक्टोरेट भवन को तोड़ने का काम बुधवार रात से प्रारंभ कर दिया गया था। गुरुवार को निर्मित इस भवन का आगे का हिस्सा ब्रेकर और श्रमिकों द्वारा ढहा दिया गया। हालांकि इस भवन को ढहाने से रोकने के लिए मराठा समाज सहित अन्य समाज के कुछ लोग विरोध करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वे किसी प्रकार का विरोध दर्ज नहीं करवा पाए और वापस लौट गए। इन लोगों का कहना था कि यह भवन छोटी पाती राजवाड़ा के अंतर्गत होकर पुरानी धरोहर को संरक्षित रखने के लिए एक जनहित याचिका न्यायालय में विचाराधीन है। यह भवन देवास के तत्कालीन महाराज नारायण राव पवार द्वारा 132 वर्ष पहले बनाई गई थी।जो कि लक्ष्मीविलास पैलेस के नाम से जाना जाता था। भवन का अगला हिस्सा जो प्राचीन समय की बनावट थी उसे रहने दिया जाता तो देवास की यह धरोहर नहीं मिटती, इस पर शासन को ध्यान देना चाहिए था।
Comments
Post a Comment