अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा,मौके पर हुई मौत पुलिस जांच में जुटी
देवास - देवास में हादसों का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। रसलपुर बायपास के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बीती रात एक युवक की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम आज जिला अस्पताल में हुआ उसके बाद शव को परिजनों को गया। रसलपुर में इसे हादसे आए दिन होते रहते है।
पुलिस ने बताया कि मुकेश पिता लालू सिंह उम्र 32 निवासी मेघोना जिला खगरिया बिहार रसलपुर बायपास स्थित मैदा कम्पनी में ठेकेदारी प्रथा के तहत कम करता है।मुकेश कंपनी के बाहर पैदल जा रहे थे। तभी बीती रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक पिछले 4 माह से उक्त कंपनी में कार्यरत है। मृतक विवाहित है, उसके दो बच्चे भी है। मृतक का छोटा भाई विजय भी इसी कंपनी में काम करता है। औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Comments
Post a Comment