शादी समारोह से अपने घर लौटते समय हुआ हादसा !



भारत सागर न्यूज, देवास । शहर में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। पिछले शाम एक परिवार शादी में होकर अपने घर की तरफ आ रहे थे तभी एक दुर्घटना हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार परिवारजन शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे उसी समय यह हादसा हो गया। जिसमें एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक युवक मामूली रुप से घायल हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को सलीम निवासी आगर व परवीन निवासी आगर व फैजान निवासी उज्जैन अपनी बाईक से भौंरासा से उज्जैन की तरफ जा रहे थे तभी नागूखेड़ी बायपास पर एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाईक को टक्कर मार दी। जिससे परवीन व फैजान उम्र करीब 2 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने परवीन व फैजान को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि  भौंरासा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद यह सब उज्जैन जाने के लिए निकले थे तभी देवास में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। 108 एंबुलेंस के ईएमटी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि नागूखेड़ी बायपास के पास एक्सिडेंट की सूचना मिली थी वहां हम पहुंचे 108 की सहायता से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन बच्चे व एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में