जिला कांग्रेस महामंत्री फारूक पटेल ने अपने कई साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली



देवास। विधानसभा हाटपिपल्या के ग्राम पंचायत आट के ग्राम आंट , अंतरालियां, हिरली, देवर, पंचतालाब में विकास यात्रा पहुँची । इन गांवों में विकास यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। ग्राम हिरली में विधायक मनोज चौधरी को भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री आयाज शेख हिरली द्वारा फलों से तोला गया तथा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर विधायक चौधरी के नेतृत्व ग्राम आंट, अंतरालिया, देवर में कई लोगों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान ग्राम ंअंतरालिया में जिला कांग्रेस महामंत्री व सरपंच ग्राम पंचायत आंट ने अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसी प्रकार ग्राम आंट के हाजी मुंशी पटेल ने भी अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। गांव देवर ने अमन पटेल जागीरदार, सद्दाम पटेल एडव्होकेट ने भी अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनोहरसिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष विश्वास उपाध्याय क्षिप्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमाल पटेल, जिला महामंत्री आयाज शेख हिरली, हाजी असलम घोसी, मंडल महामंत्री जीवनसिंह पवार, विधायक प्रतिनिधि तूफानसिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहित जाट, विजय शर्मा, सौदान चौधरी, रषिद पटेल जिला मंत्री, साबिर खान लोहारी, यासिन लोहार, शेखर पटेल देवर महामंत्री, आबिद पटेल बड़े आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी फारूक पटेल पंचतालाब ने दी। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में