सैटेलाइट से कनेक्ट ट्रेन ने रात में नई-पुरानी लाइन का किया ट्रायल!!
भारत सागर न्यूज़ देवास-रेलवे का टोटल ब्लॉक शुक्रवार से खत्म होकर लाइन पर कुछ ट्रेनों को छोड़ शेष सभी ट्रेनें अपने समय पर चलने लगेंगी। यात्री ट्रेनों के चलने से पहले रेलवे की सैटेलाइट से कनेक्ट ट्रॉयल ट्रेन ने रात में कड़छा रेलवे स्टेशन से देवास होकर बरलई स्टेशन तक नई लाइन का ट्रॉयल किया।देवास स्टेशन पर ट्रेन रात 8.35 बजे निकली और जहां-जहां सिग्नल पाइंट औरर पटरी काट कर दिए टर्न वाले ट्रैक पर धीमी गति से निकली। ट्रेन कड़छा से सीधे बरलई स्टेशन पर रूकेगी, रास्ते में कहीं पर रोकने के आदेश नहीं हैं। बरलई से ही रात में वापस कड़छा तक दूसरी लाइन से पहुंची।
सैटेलाइट से कनेक्ट ट्रेन में इस तरह के उपकरण लगे हैं कि अधिकारी मुंबई और रतलाम में बैठे-बैठे दोहरीकरण के बाद पटरियों की क्या स्थिति है उसके बारे में पता चल गया है। ट्रायल ट्रेन कड़छा से शुरू होकर पटरी और ट्रैक पर जहां-जहां उसकी गति कम हुई है उन स्थानों पर 24 फरवरी से चलने वाली सभी ट्रेनों की स्पीड कम होकर निकलेगी। यह स्थिति नई लाइन पर ज्यादा है, क्योंकि पटरी डालने और गिट्टी बिछाने के बाद भी मालवा में काली मिट्टी के होने से जमीन में कुछ स्थानों पर नीचे दबती है।मुंबई से आए चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी आके शर्मा ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को बरलई से कड़छा रेलवे स्टेशन तक डाउन लाइन का ट्रॉली में बैठकर निरीक्षण किया। डाउन लाइन में जहां भी कमी दिखी उसे नोट कर अधीनस्थ अधिकारियों को सुधार करने के आदेश भी दिए हैं। अलग-अलग ट्रॉलियों में अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी टीम ने देवास स्टेशन के पास कुछ देर रूककर भोजन किया।
Comments
Post a Comment