मेट्रो प्रोजेक्ट का अहम पड़ाव,छत्तीसगढ़ से इंदौर आईं पटरियां!!
इंदौर - इंदौर में चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट अहम पड़ाव पर पहुंच गया है। यार्ड में लगने वाली पटरियों को लेकर छत्तीसगढ़ से निकला ट्राला रविवार सुबह इंदौर पहुंचा। अब जल्द ही पटरी लगाने का काम शुरू हो जाएगा। बुधवार को एक ट्राला पटरी लेकर रायगढ़ से रवाना हुआ था जो रविवार सुबह इंदौर आ गया। इससे डिपो में काम शुरू किया जाएगा। यहां पर पहले स्टेबलिंग लाइन और इंस्पेक्शन-वे बनाया जाएगा। जहां पर ट्रेनों का रखरखाव भी किया जाएगा। पहले यहां पटरी बिछाई जाएगी, बाद में प्रायोरिटी कारिडोर के ट्रैक पर बिछाई जाएगी। पिछले दिनों मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा टेंडर बुलवाए गए थे। टेक्समैको रेल ने सबसे कम बोली लगाई थी। अब कंपनी काम शुरू करेगी और करीब तीन साल में काम पूरा करेगी।इंदौर में चल रहे मेट्रो के 31.5 किमी के रूट को दो भागों में बांटा गया है। पहले 17.5 किमी के काम के लिए भी दो कंपनियों को ठेका दिया गया है। सुपर कारिडोर से एमआर-10 तक का काम रेल विकास निगम कर रहा है, जबकि एमआर-10 से रोबोट चौराहे तक का काम दिलीप बिल्डकान को दिया गया है। अभी पिलर बनाने और सेगमेंट जोड़ने का काम जारी है। उल्लेखनीय है कि सुपर कॉरिडोर के कुछ क्षेत्र में इसी साल अगस्त में मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए दिन-रात काम चल रहा है। इसे लेकर अधिकारियों के दौरे भी जारी हैँ।
इस खबर को भी पढ़े - 3 दिन में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की मांग:कई गांवों में फसलों पर गहरा रहा संकट!!
Comments
Post a Comment