शादी समारोह में गए किसान घर नहीं पहुंचे, परिजन तलाश करने निकले नाले में मिला शव!!

खेत पर पानी देने जा रहे किसान ने देखा शव, अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की आशंका 



देवास। जिले के ग्राम नराना में रहने वाला किसान शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को बाइक से घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। शनिवार सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों व परिचितों ने तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला, शनिवार को किसान का शव नेवरी-बागली मार्ग पर मिला, बताया गया है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर भौंरासा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।जानकारी के अनुसार ग्राम नराना निवासी संतोष पिता कालूसिंह चावड़ा उम्र 42 वर्ष शुक्रवार शाम को बाइक से नेवरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। इसके बाद वापस घर नहीं आए। शनिवार सुबह परिजन संतोष को यहां-वहां तलाश कर रहे थे। शनिवार सुबह संतोष का शव पुलिया के समीप वहां से गुजर रहे ग्रामीण संदीप ने देखा उसने बताया कि वह खेत पर पानी देने बुधन गांव जा रह था उसी दौरान उसने पुलिया के समीप पड़ा हुआ शव देखा उसके बाद सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी भौंरासा पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर भौंरासा थाने के एसआई सीएस परते जो पुलिस लाइन में सीपीआर प्रशिक्षण में आए हुए थे वे पोस्टमार्टम के पहले की कागजी कार्रवाई करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिचितों के अनुसार संतोष के दो बेटे हैं, परिवार के पास एक-दो बीघा ही खेती है। एसआई परते ने बताया फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन से टक्कर के कारण मौत होना सामने आया है, बाकी पीएम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में