ग्रामीणों ने सहयोग कर शा.मा. वि. बिजैपुर मे भेंट की स्मार्ट टीवी
देवास। मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल योजना अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिजैपुर में स्टाफ एवं ग्राम वासियों के जन सहयोग से स्मार्ट टीवी भेंट की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कनासे, शिक्षक नितिन गुप्ता एवं शिक्षिका आशा तिलोदिया उपस्थित थे। विद्यालय की बाल कैबिनेट प्रधानमंत्री पूनम गोहिल एवं कशिश गोहिल ने पूजन कर विद्यालय परिवार की ओर से इस सहयोग के लिए ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment