पीपलरावां केंद्रीय सहकारी बैंक का कई साल पुराना मामला, मुख्य आरोपी सहित उसके भाई पर 6 धाराओं में केस दर्ज
बैंक कर्मचारी ने परिजनों-रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर हड़पे 15.69 लाख रुपए!!
देवास - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी ने किसानों के रुपयों में हेराफेरी करके अपने परिजनों, रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। चार साल में उसने करीब 15.69 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। बाद में मामला बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच व कर्मचारी को हटाने की प्रक्रिया चली। अब इस मामले में शाखा प्रभारी की ओर से पीपलरावां थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
पीपलरावां थाना टीआई सीएल कटारे ने बताया आरोपी राम सिंह सेंधव निवासी मुरमिया पहले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पीपलरावां में नियमित कर्मचारी नहीं था, बाद में वो नियमित हो गया था और कंप्यूटर ऑपरेटर का काम देखता था। इस दौरान उसने मार्च 2014 से लेकर जुलाई 2017 तक 15.69 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। अपने भाई नरेंद्रसिंह सेंधव के खाते में अन्य खातों में रुपए ट्रांसफर किए। मामले में फरियादी छतरसिंह की शिकायत पर रामसिंह व उसके भाई नरेंद्र के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रामसिंह वर्तमान में जयपुर में रह रहा है।
इसे खबर को भी पढ़े - इंदौर - देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई!!
Comments
Post a Comment