मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल अंतर्गत भेंट की 40 इंच स्मार्ट टीवी (40 Inch Smart TV gifted under Mera School-Smart School)

देवास। मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा एवं विकासखंड समन्वयक नीलम सोनी के मार्गदर्शन में मप्र जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम सिलाखेड़ी विकासखंड एवं जिला देवास की ओर से मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल अभियान के अंतर्गत एक 40 इंच स्मार्ट टीवी शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिलाखेड़ी में प्रधानाध्यापक एवं बीएलओ मोहनलाल गरोड़ा की उपस्थिति एवं देवास विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह पवार के नेतृत्व में भेंट की गई। उक्त आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन लाल कहार, भारत सिंह पटलावदा, भैरू सिंह परिहार (उपड़ी), फूलसिंह चावड़ा, विजय सिंह, विजय सिंह पवार, गौड़ साहब (अमलावती), समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। 
इस अवसर पर ग्राम सिलाखेड़ी से भारत सिंह देवड़ा बहादुर सिंह चौधरी, महेंद्र सिंह राजपूत (लाला बना), लाखन सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह पंवार, छगनलाल सिलोदिया,बंसीलाल धनगर, जालम सिंह देवड़ा, शेर सिंह देवड़ा, दिलीप सिंह देवड़ा, अंतर सिंह देवड़ा, हुकुम सिंह देवड़ा, अंतर सिंह चौधरी, महेश चौधरी, भारत सिंह चौधरी, अजब सिंह राजपूत, जीवन सिंह राजपूत, मप्र जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम सिलाखेड़ी की अध्यक्ष श्यामू बाई/राधेश्याम, उपाध्यक्ष महोदय लोकेंद्र सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष महोदय लोकेंद्र सिंह देवड़ा, सचिव लाखन सिसोदिया, सहसचिव गोविंद सिलोदिया, जितेन्द्र सिंह पंवार, अभिषेक सिलोदिया एवं सी.एम.सी.एल.डी.पी बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं, अर्जुन मालवीय, टीना मालवीय, महावीर सिंह शेखावत, सरिता चौहान, सतीश योगी सहित ग्रामीण जन उपस्थिति थे। उक्त जानकारी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम सिलाखेड़ी, विकासखंड एवं जिला देवास सीएमसीएलडीपी छात्र, सचिव लाखन सिसोदिया ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में