शादी समारोह से लौटते समय हादसा-डिवाइडर से टकराई बस, 3 लोगों की मौत, 8 घायल !!
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के करेली थाना अंतर्गत लिंगा के पास नेशनल हाईवे 44 पर एक मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हुए हैं. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मृतकों की पहचान पहलवान सराठे उम्र 60 साल निवासी बांसखेड़ा और उदय ठाकुर उम्र 55 साल निवासी बांसखेड़ा के रूप में हुई है। एक 14 वर्षीय बालक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर करेली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।बताया जा रहा है कि सभी लोग बस से बांसखेड़ा से सतधारा शादी में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment