अभिभाषक संघ कि बैठक-अभिभाषक 22फरवरी से 28फरवरी तक रहेंगे कार्य से विरत !!



सोनकच्छ - स्थानीय अभिभाषक संघ कक्ष में एक असाधारण बैठक राखी गई जिसमे उच्च न्यायलय द्वारा व्यवहार एवं जिला न्यायालयों में चयनित प्रकरणों का तिन माह निराकरण करने के सख्त निर्देश प्राप्त हुवे है जिसके कारण व्यवहार एवं जिला न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण में आ रही हैव्यावहारिक परेशानियों को देखते हुवे सर्वानुमति से तय किया है कि इस आदेश का पक्षकारो व न्यायहित में विरोध होना चाहिए विरोध स्वरुप 22 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक संघ के सदस्य सभी राजस्व, सिविल एवं जिला न्यायालयों में न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगेसभी नोटरी व शपथ आयुक्त भी न्यायालयीन शपथ पत्र तस्दीक नहीं करेंगे तथा अभिभाषक संघ से अभिभाषक पत्र एवं मेमो जारी नहीं किए जायेंगे

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग