तीन बसों का हादसा मामला अब तक 15 की मौत दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर!!
सीधी में शुक्रवार रात हुई हदृय विदारक घटना में अब तक पंद्रह लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से ज्यादा लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।बसें कल रात कौल महाकुंभ मैहर सतना से लौटी थी।सीधी जिला के चुरहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास हादसा हुआ था देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना स्थल में पहुंच कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टनल के पास रैली से लौटी बसों को रोका गया था।यहां पर लोगों को चाय नाश्ता देने का स्थल बनाया गया था दो बसें पहले से ही खड़ी थी तीसरी बस भी वहां पहुंची थी।तभी पीछे से रफ्तार से आ रहा । सीमेंट से लदा ट्रक का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर तीनों ही बसों को जोरदार टक्कर मारी दो। बसें खाई में जा गिरी जबकि तीसरी बस सड़क किनारे ही पलट गई चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालना शुरू किया था और पुलिस को सूचना दी थी। घटना स्थल में अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में अड़चन का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल में ही नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि छः लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है साठ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । 15 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है।
इस खबर को भी पढ़िए - मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक,छुट्टियों की पूरी लिस्ट!!
Comments
Post a Comment