अपराजिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ,बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय आत्मरक्षा!!
देवास। देवास महिला एवम बाल विकास विभाग तथा खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से देवास में बालिकाओ हेतु तुकोजीराव पंवार इंडोर स्टेडियम भोपाल चौराहे में निः शुल्क 15 दिवसीय आत्मरक्षा एवं अपराजिता प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। अपराजिता प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जुडो कराते, कुश्ती इत्यादि आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। शिविर का प्रारम्भ गुरुवार शाम 4 बजे से किया गया है।प्रशिक्षण लाडली लक्ष्मी बालिकाओ,शौर्य दल सदस्य बालिकाओ एवम अन्य प्रशिक्षण हेतु इच्छुक 12 वी कक्षा तक की किशोरी बालिका को दिया जा रहा है।जो भी बालिका इसमें प्रशिक्षण लेना चाहती हैं वह शाम साढ़े चार बजे तक तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम पर पहुंचकर संपर्क कर सकती है।प्रशिक्षण उपरांत समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जावेगा। उक्त जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कि प्रियंका जयसवाल ने दी ।
इस खबर को भी पढ़े - MP के किसानों को मिलेगी सोयाबीन की नई किस्म, कम पानी में जल्दी पकेगी, देखें अन्य खासियत
Comments
Post a Comment