भोपाल में प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा: वकील काम बंद हड़ताल पर, 14 हजार मामलों की नहीं हो सकी सुनवाई, मांगों को लेकर कर्मचारियों ने निकाला पैदल मार्च, कांग्रेस को मिला समर्थन!
भारत सागर न्यूज़ भोपाल। प्रदेश में इस वर्ष अंत में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। ऐसे में अब अपनी मांगों को लेकर भोपाल के वकीलों सहित प्रदेश के कई जिलो के वकीलों ने भी काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के आदेश के विरोध में 4 दिवसीय हड़ताल शुरू की थी वहीं सरकारी कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण, प्रमोशन सहित अन्य मांगों को लेकर पैदल मार्च कर रहे हैं। कर्मचारियों के मांगों और प्रदर्शन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।
इधर जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में पुराने 25 प्रकरणों का तीन माह के अंदर निपटारा करने के लिए आदेश दिया गया है। इसके विरोध में बुधवार से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हड़ताल पर है। बार एसोसिएशन का कहना है कि इस आदेश से न्यायिक अधिकारी सहित अधिवक्तागण भी दबाव में है। और प्रतिदिन के प्रकरणों सहित न्याय व्यवस्था में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जिसका परिणाम पक्षकारों को भी भुगतना पड़ रहा है।
वकीलों के अनुसार पुराने प्रकरणों के निराकरण को लेकर नए प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर वकीलों ने आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ताओं के साथ नोटरी समस्त स्टाफ स्पाइडर के अलावा टाइपिंग फोटोकॉपी संचालक भी काम बंद रखेंगे। उनका कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 26 फरवरी 2023 तक हड़ताल जारी रहेगा कई स्थानों पर इस हड़ताल की तारीखों में बढ़ने की सुचना भी आ रही है . हड़ताल के कारण पहले दिन करीब 14 हजार प्रकरणों की सुनवाई नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़े-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित बयान पर भाजपा का विरोध प्रदर्शनल!
Comments
Post a Comment