चुनावी योजना:वित्त ने कहा- विकास में कटौती पर ही लाड़ली बहना को मिलेंगे 1000, कैबिनेट की मंजूरी मिली!!



भोपाल - चुनावी साल में लाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इस स्कीम में करीब एक करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे। शुरुआत 10 जून 2023 से होगी। लेकिन वर्चुअल कैबिनेट को वित्त विभाग ने यह भी बता दिया है कि इस स्कीम के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास पर खर्च होने वाले 47 हजार 457 करोड़ रुपए के साथ अन्य योजनाओं में कटौती करनी पड़ेगी। लाड़ली बहना योजना के लिए हर साल करीब 12 हजार करोड़ जुटाने पड़ेंगे। वित्त ने कैबिनेट को बताया कि विकास व अधोसंरचना पर खर्च के तहत राज्य को स्पेशल इंसेंटिव में केंद्र से 7850 करोड़ रुपए पैसा बिना ब्याज के मिल सकता है। लक्ष्य है कि 47 हजार 457 करोड़ रुपए विकास पर खर्च करने होंगे। लाड़ली बहना योजना पर हर साल भारी रकम खर्च होगी। पूर्व से ही केंद्र/राज्य के फंड से योजनाएं चल रही हैं, उनमें लाड़ली बहना के कारण कटौती होगी। लाड़ली बहना योजना के समान दूसरी सभी स्कीमें भी बंद की जा सकती हैं। कैबिनेट ने फिर भी योजना को मंजूरी दे दी।

15 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म, 10 जून को खाते में आएगा पैसा

इन्हें मिलेगा पैसा

  • महिला मप्र की स्थानीय निवासी (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला) हो।
  • एक जनवरी 2023 की स्थिति में 23 वर्ष पूरे कर चुकी हो और 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • महिला किसी भी वर्ग या जाति की हो।
  • 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। इसमें 600 रुपए मिलते हैं। उसमें 400 रुपए जोड़कर 1000 रुपए करेंगे।

इन्हें नहीं मिलेगा

  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख हो
  • इनकम टैक्स पेयर हो।
  • केंद्र या राज्य में सरकारी, संविदा, निकाय, उपक्रम, स्थायी कर्मचारी हो।
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन ले रहा हो।
  • पंच-उपसरपंच को छोड़कर निर्वाचित जनप्रतिनिधि। परिवार की संयुक्त रूप से कृषि भूमि पांच एकड़ से अधिक न हो।
  • चार पहिया वाहन न हो।
भुगतान आधार लिंक खाते में किया जाएगा
  • 5 मार्च को योजना लांच होगी। 30 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे और स्क्रूटनी के बाद 10 जून को खाते में पैसा डाला जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क होगी। ग्राम पंचायतों, वार्ड कार्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों पर फाॅर्म मिलेंगे।
  • ग्राम सचिव या वार्ड प्रभारी पात्र लोगों को स्वीकृति पत्र जारी करेंगे।
  • भुगतान आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड खाते में किया जाएगा। यह खाता महिला का होना चाहिए।
  • भविष्य में यदि पात्र महिला के संबंध में कोई शिकायत होती है तो इसकी जांच की जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग