10 मार्च से काम करेंगे बंद, शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग : देवास में कोटवार संघ का विरोध प्रदर्शन!!
देवास - मप्र जिला कोटवार संघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। कोटवार संघ अध्यक्ष अंबाराम मालवीय ने बताया कि कोटवार गांव का सबसे छोटा कर्मचारी होता है तथा शासन के सभी विभागों का कार्य कोटवार 24 घंटे शासन को सेवा देकर करता है। वर्तमान में कोटवारों को नाम मात्र का मासिक वेतन दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है। हमारी मांग है कि मप्र के समस्त कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। विलम्ब होने पर कोटवारों को कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी स्वत्व प्रदान किया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में भी एक ग्राम में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में उक्त कोटवार पद समाप्त न किया जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर रिक्त पद पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति प्राथमिकता से दी जाए। मांगे समय रहते पूर्ण नही होने पर 10 मार्च से समस्त कोटवार जिला मुख्यालय पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर काम बंद हड़ताल करेंगे। 20 मार्च को मजबूरीवश प्रदेश के 38 हजार कोटवार भोपाल में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करेंगे।
खबरें और भी हैं - मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक,छुट्टियों की पूरी लिस्ट!!
Comments
Post a Comment