Posts

Showing posts from February, 2023

ग्रामीणों ने सहयोग कर शा.मा. वि. बिजैपुर मे भेंट की स्मार्ट टीवी

Image
देवास। मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल योजना अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिजैपुर में स्टाफ एवं ग्राम वासियों के जन सहयोग से स्मार्ट टीवी भेंट की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कनासे, शिक्षक नितिन गुप्ता एवं शिक्षिका आशा तिलोदिया उपस्थित थे। विद्यालय की बाल कैबिनेट प्रधानमंत्री पूनम गोहिल एवं कशिश गोहिल ने पूजन कर विद्यालय परिवार की ओर से इस सहयोग के लिए ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। इस खबर को पढ़े - भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों में भिड़ंत से दो की मौत, एक घायल !

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह का सम्पन्न, जिलेभर के कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा !

Image
देवास। जिले के ग्राम सुकल्या-क्षिप्रा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। देवास से क्षिप्रा सुकल्या तक वाहनों के काफिले के साथ रैली निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सुकल्या धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह पवार प्रदेश महिला अध्यक्ष इंदौर श्रीमती चंदाराय ने कार्यकर्ता मिलन समारोह सम्मेलन का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष पटेल ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह पवार ने कहां कि यह सम्मेलन से शुरुआत हुई है। पूरे मध्यप्रदेश में कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन समारोह के माध्यम से सदस्यता कार्यकर्ता जोड़ो अभियान  प्रारंभ किया जाएगा। प्रदेश महिला अध्यक्ष चंदा राय ने बताया कि मप्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार में राज्य में बालिका वर्ग महिला वर्ग सुरक्षित नहीं है। आए दिन उन पर अत्याचार दुष्कर्म जैसी घटना हो रही है और गुंडागर्दी हो रही है। आगामी चुनाव को देखते हुए अनेक मुद्दे पर चर्चा भी की। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं और युवा व...

भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों में भिड़ंत दो की मौत, एक घायल !

Image
सीहोर - सीहोर जिले में जमोनिया रोड पर दो  बाइक सवार थे, जिनमे भिडंत हो गई ।  इस हादसे में दो युवक कि मौत हो गई ।  एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे गंभीर अवस्था में भोपाल पहुचाया गया । यह हादसा जमोनिया रोड पर हुआ है, जिसमे विशाल  राठौर और प्रदीप वर्मा  कि हादसे कि जगह मौत हो गई, जबकि रवि वर्मा ज्यादा गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए सीहोरे से भोपाल पहुचाया गया  मामले में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है। मंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। इस खबर को पढ़े -  शिप्रा नदी में पानी की मांग को लेकर हाहाकार, युवा किसान संगठन ने दिया धरना !

शिप्रा नदी में पानी की मांग को लेकर हाहाकार, युवा किसान संगठन ने दिया धरना !

Image
नर्मदा शिप्रा लिंक परियोजना सिर्फ योजना बन कर रह गई देवास।  युवा किसान संगठन की पूरी टीम व दर्जन भर से अधिक गांव  (पटाड़ा, ईश्वरखेड़ी, दखना खेड़ी, सन्नोड, डूंगरिया, रणायर, टिगरिया गोगा, मोला, कराडिय़ा, टिनोनीया, नावदा खेड़ी, धतुरिया) के किसान रविवार को ग्राम पटाडा में शिप्रा नदी में खड़े होकर नर्मदा शिप्रा लिंक योजना को चालू करने, सिंचाई व पीने के पानी की मांग की। संगठन अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जब यह योजना शुरू की थी तो हमें कहां गया था कि इससे 3000 से अधिक गांव 70 से अधिक कस्बों में पीने का पानी व 17 लाख एकड़ जमीन को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाएंगे, जिसके चलते हम किसानों ने अपने खेतों में फसल की बुवाई कर दी पिछले वर्ष भी हमको अपने खून पसीने से तैयार की हुई फसल सरकार की ओर से पानी उपलब्ध न कराए जाने के कारण  नष्ट हो गई। इस वर्ष पुन: हमारे जनप्रतिनिधियों और सरकार की निष्क्रियता के चलते हमें अपने बच्चों जैसी फसल को पानी के लिए तड़पते देखना पड़ रहा है जो हम सब किसानों को खून के आंसू रुला रहा है। रविंद्र चौधरी यहीं नहीं रुके उन्होंने ...

मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल अंतर्गत भेंट की 40 इंच स्मार्ट टीवी (40 Inch Smart TV gifted under Mera School-Smart School)

Image
देवास। मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा एवं विकासखंड समन्वयक नीलम सोनी के मार्गदर्शन में मप्र जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम सिलाखेड़ी विकासखंड एवं जिला देवास की ओर से मेरा स्कूल-स्मार्ट स्कूल अभियान के अंतर्गत एक 40 इंच स्मार्ट टीवी शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिलाखेड़ी में प्रधानाध्यापक एवं बीएलओ मोहनलाल गरोड़ा की उपस्थिति एवं देवास विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह पवार के नेतृत्व में भेंट की गई। उक्त आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन लाल कहार, भारत सिंह पटलावदा, भैरू सिंह परिहार (उपड़ी), फूलसिंह चावड़ा, विजय सिंह, विजय सिंह पवार, गौड़ साहब (अमलावती), समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।  इस अवसर पर ग्राम सिलाखेड़ी से भारत सिंह देवड़ा बहादुर सिंह चौधरी, महेंद्र सिंह राजपूत (लाला बना), लाखन सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह पंवार, छगनलाल सिलोदिया,बंसीलाल धनगर, जालम सिंह देवड़ा, शेर सिंह देवड़ा, दिलीप सिंह देवड़ा, अंतर सिंह देवड़ा, हुकुम सिंह देवड़ा, अंतर सिंह चौधरी, महेश चौधरी, भारत सिंह चौधरी...

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा,मौके पर हुई मौत पुलिस जांच में जुटी

Image
देवास - देवास में हादसों का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। रसलपुर बायपास के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बीती रात एक युवक की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम आज जिला अस्पताल में हुआ उसके बाद शव को परिजनों को  गया। रसलपुर में इसे हादसे आए दिन होते रहते है। पुलिस ने बताया कि मुकेश पिता लालू सिंह उम्र 32 निवासी मेघोना जिला खगरिया बिहार रसलपुर बायपास स्थित मैदा कम्पनी में ठेकेदारी प्रथा के तहत कम करता है । मुकेश कंपनी के बाहर पैदल जा रहे थे ।  तभी बीती रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक पिछले 4 माह से उक्त कंपनी में कार्यरत है। मृतक विवाहित है, उसके दो बच्चे भी है। मृतक का छोटा भाई विजय भी इसी कंपनी में काम करता है। औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। इस खबर को पढ़े -  हत्याकांड के मुख्य आरोपी के अवैध रूप से बने टीन शेड को किया ध्वस्त.....

पत्रकार संघ की नवीन कार्यकारिणी हुई घोषित...

Image
खान अध्यक्ष, शर्मा सचिव एवं लाड़़ उपाध्यक्ष हुए निर्वाचित हाटपीपल्या  ! (संजू सिसोदिया) लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन पत्रकार अपनी लिखने के माध्यम से कर समाज को नई दिशा एवं दशा दिखाता हैं  ! समाज में चल रहे, बदल रहे पल पल प्रतिपल घटनाक्रमों को वह अपने समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाता हैं  ! ऐसे पत्रकारों के समूह में से एक पत्रकार संघ की नवीन कार्यकारिणी पूर्व अध्यक्ष शाकिर मंसूरी की अध्यक्षता में घोषित हुई ! जिसमें अध्यक्ष पद पर करीम खान, सचिव पद पर पंडित आर्य भूषण शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर पंडित अनिल लाड निर्वाचित हुए ! उपरोक्त अवसर पर संघ सदस्य पंडित कपिल त्रिवेदी, संजू सिसोदिया, आशीष जायसवाल आदि उपस्थित थे  ! इस खबर को भी पढ़े -  हत्याकांड के मुख्य आरोपी के अवैध रूप से बने टीन शेड को किया ध्वस्त.....

शिक्षा के साथ संस्कारों के आधार पर टिका एक विद्या मंदिर - सरदाना इंटरनेशनल स्कूल !

Image
भोपाल -   25 फरवरी 2023: "इतिहास के पन्ने बताते हैं कि विश्व के लिए भारत सभ्यता की रीढ़ रहा है। जबकि गुलामी का विभस्त काल शुरू होने से पूर्व भारत राजनीतिक रूप से भले उतना सुदृढ़ नहीं था लेकिन आर्थिक व शैक्षिक रूप से हमारा देश काफी समृद्ध था, और खासकर शैक्षणिक दृष्टि से इसे मजबूत बनाने में गुरुकुल शिक्षा पद्धति की प्रमुख भूमिका रही थी, जिसे बहुत संगठित तरीके से भारत की आत्मा से अलग कर दिया गया। वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा एक व्यवसाय बन गया है, और विद्या मंदिर कहे जाने वाले स्कूल कॉर्पोरेट ऑफिसेज में तब्दील हो चुके हैं।" ये कहना है मध्य प्रदेश के देवास में स्थित सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर और अध्यापक ललित सरदाना का, जो पिछले 26 वर्षों से खासकर इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए जाने जाते हैं।   भोपाल में आयोजित हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए, ऑल इंडिया 243वीं रैंक होल्डर, और फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स की तैयारी खुद ही कराने वाले आईआईटी दिल्ली से पासआउट, सरदाना सर ने भारत के ए...

चार्जिंग पर लगा हुआ था फोन फिर अचानक हुआ धमाका ... 1 की मौत !

Image
मोबाइल फोन से हुआ हादसा  उज्जैन - उज्जैन में सोमवार को मोबाइल फोन में हुए धमाके की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बड़नगर पुलिस के मुताबिक मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था। इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया। तेज धमाके की वजह से 58 साल के दयाराम को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग चार्जिंग में लगाकर फोन में कुछ देख रहे थे। तभी तेज धमाका हुआ। दयाराम बारोड (60) रुनिजा रोड पर उनके खेत में बने कमरे में अकेले रहते थे। सोमवार को पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उनका सिर से सीने तक का हिस्सा उड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बुजुर्ग के गर्दन और छाती पर गंभीर चोटें आईं। विस्फोट के बाद बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। बुजुर्ग के गर्दन के नीचे गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि स्मार्टफोन के कई पार्ट्स बुजुर्ग के शरीर में धंस गए। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बुजुर्ग के गर्दन और छाती पर गंभीर चोटें आईं। मोबाइल चार्जिंग...

हत्याकांड के मुख्य आरोपी के अवैध रूप से बने टीन शेड को किया ध्वस्त, मामला वाहन से कुचलकर हुई प्रापट्री कारोबारी की हत्या का !

Image
खाती समाज ने आरोपियों के मकानों को ध्वस्त करने की मांग को लेकर दी थी आंदोलन की चेतावनी देवास। गत दिनों 13 फरवरी को भोपाल रोड़ पर वाहन से कुचलकर हुई प्रापट्री कारोबारी की हत्या के आरोपियों के मकान ध्वस्त करने के लिए चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा मंगलवार को जामगोद में आंदोलन की चेतावनी दी थी। उसके पहले सोमवार को प्रशाासन ने भौंरासा में हत्याकांड के मुख्य आरोपी श्यामलाल पिता रामचंद्र कुमावत के अवैध रूप से बने टीन शेड को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि प्रापट्री कारोबार से जुड़े महेन्द्र पिता नारायण पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम सुमराखेड़ा की हत्या सुपारी देकर 13 फरवरी को खटांबा-जामगोद के बीच वाहन से कुचलकर करवाई गई थी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों व समाज के लोगों को हत्याकांड में अन्य और लोगों के शामिल होने की आंशका है जिसके चलते पिछले दिनों परिजनों व समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह को एक आवेदन भी सौंपा था। मंगलवार को समाज के लोगों ने जामगोद क्षेत्र में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी लेकिन उसके पहले ही प्रशासन द्वारा...

मेट्रो प्रोजेक्ट का अहम पड़ाव,छत्तीसगढ़ से इंदौर आईं पटरियां!!

Image
इंदौर -    इंदौर में चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट अहम पड़ाव पर पहुंच गया है। यार्ड में लगने वाली पटरियों को लेकर छत्तीसगढ़ से निकला ट्राला रविवार सुबह इंदौर पहुंचा। अब जल्द ही पटरी लगाने का काम शुरू हो जाएगा।  बुधवार को एक ट्राला पटरी लेकर रायगढ़ से रवाना हुआ था जो रविवार सुबह इंदौर आ गया। इससे डिपो में काम शुरू किया जाएगा। यहां पर पहले स्टेबलिंग लाइन और इंस्पेक्शन-वे बनाया जाएगा। जहां पर ट्रेनों का रखरखाव भी किया जाएगा। पहले यहां पटरी बिछाई जाएगी, बाद में प्रायोरिटी कारिडोर के ट्रैक पर बिछाई जाएगी। पिछले दिनों मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा टेंडर बुलवाए गए थे। टेक्समैको रेल ने सबसे कम बोली लगाई थी। अब कंपनी काम शुरू करेगी और करीब तीन साल में काम पूरा करेगी। इंदौर में चल रहे मेट्रो के 31.5 किमी के रूट को दो भागों में बांटा गया है। पहले 17.5 किमी के काम के लिए भी दो कंपनियों को ठेका दिया गया है। सुपर कारिडोर से एमआर-10 तक का काम रेल विकास निगम कर रहा है, जबकि एमआर-10 से रोबोट चौराहे तक का काम दिलीप बिल्डकान को दिया गया है। अभी पिलर बनाने और सेगमेंट जोड़ने का का...

इलाज के दौरान मौत, सड़क पर शव रखकर हंगामा देख चिकित्सक और स्टाफ गायब!!

Image
भारत सागर न्यूज़ कटनी -  शहर के निजी अस्पताल में महिला कि इलाज के दौरान मौत हो गई ।  इस मामले में सोमवार को जिला अस्पताल से स्वजन शव लेकर नई बस्ती मंगतराम अस्पताल पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी और बल ने स्वजनों को समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग माने और शव लेकर रवाना हुए। इस बीच एक बार फिर से स्वजनों के हंगामा को देखकर चिकित्सक और स्टाफ मौके से गायब हो गया। चंदिया उमरिया निवासी प्रदीप विश्वकर्मा की पत्नी लक्ष्मी विश्वकर्मा 25 वर्ष को पांच माह का गर्भ था। रक्त बहने के कारण शनिवार की रात को महिला को उमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल कटनी रेफर कर दिया गया। परिवार के सदस्य महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो वह उसे लेकर रविवार की सुबह 9 बजे नई बस्ती स्थित डा रूपा लालवानी के निजी क्लीनिक में पहुंचे। जहां पर उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था। सुबह से लेकर रात आठ बजे तक इलाज जारी रहा। रात आठ बजे महिला की हालत गंभीर होने की बात कह...

3 दिन में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की मांग:कई गांवों में फसलों पर गहरा रहा संकट!!

Image
देवास -  नर्मदा शिप्रा लिंक परियोजना के तहत उज्जैन में सिहंस्थ के पहले विभिन्न गांवों से होते हुए नर्मदा नदी का जल उज्जैन पहुंचाया गया था। उसके बाद से हाटपीपल्या विधानसभा व सांवेर विधानसभा के कई गांवों में पानी की परेशानी खत्म हो गई थी। वर्तमान में नर्मदा शिप्रा लिंक परियोजना के तहत आने वाला पानी पिछले कुछ समय से बंद है। नदी पुरी तरह से सुख चुकी है। जिससे देवास जिले के पटाड़ा, ईश्वरखेड़ी, दखना खेड़ी, सन्नोड, डूंगरिया, रणायर, टिगरिया गोगा, मोला, कराडिय़ा, टिनोनिया, नावदा खेड़ी, धतुरिया आदि गांवों में किसानों की फसलों पर संकट छाया हुआ है। फसल प्रभावित गांवों के किसान कई दिनों से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से नर्मदा शिप्रा लिंक योजना के तहत पानी की मांग कर रहे है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। युवा किसान संगठन के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने बताया कि सरकार ने जब यह योजना शुरू की थी तो हमें कहां था कि इससे 3000 से अधिक गांव 70 से अधिक कस्बों में पीने का पानी व 17 लाख एकड़ जमीन को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाएंगे, जिसके चलते हम किसानों ने अपने खेतों में फसल की बौवनी कर दी पिछले वर्ष भी ह...

सिंचाई कर रहे बालक पर तेंदुए का हमला, आसपास के किसानों के शोर मचाने पर भागा!!

Image
देवास/पुंजापुरा/बागली . पुंजापुरा के समीप ग्राम पांजरिया में खेत में सिंचाई करते समय रविवार को एक बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। यह देख आसपास मौजूद किसानों ने शोर मचाया तो तेंदुआ मौके से भाग निकला। उधर घायल बालक को उपचार के लिए बागली अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं लगी है ।  हालत में सुधार होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागली वनपरिक्षेत्र के तहत पुंजापुरा के कक्ष क्रमांक 738 के तहत पांजरिया वालों के खेत हैं जिनमें किसानों ने गेहूं बो रखे हैं। रविवार को दिन में सूरज पिता रामू सिरवी (12) अपने खेत में लगी फसल में सिंचाई कर रहा था ।  इसी दौरान गेहूं फसल के अंदर छुपकर बैठे तेंदुए ने सूरज पर हमला कर दिया। हमले में सूरज के मुंह, पीठ, हाथ आदि हिस्सो में चोट पहुंची, आसपास के किसानों ने उसे बचाया, बाद में अस्पताल पहुंचाया गया। वनरक्षक मोहन पंचोली ने घटनास्थल पर जाकर कागजी कार्रवाई पूरी की। उपचार के बाद सूरज को अपने घर पर लाया गया। सूरज को घायल होने की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारी को मुआवजा राशि के लिए अवगत किया गया है। उधर वन विभाग के अध...

शादी समारोह से अपने घर लौटते समय हुआ हादसा !

Image
भारत सागर न्यूज, देवास । शहर में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। पिछले शाम एक परिवार शादी में होकर अपने घर की तरफ आ रहे थे तभी एक दुर्घटना हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार परिवारजन शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे उसी समय यह हादसा हो गया। जिसमें एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक युवक मामूली रुप से घायल हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को सलीम निवासी आगर व परवीन निवासी आगर व फैजान निवासी उज्जैन अपनी बाईक से भौंरासा से उज्जैन की तरफ जा रहे थे तभी नागूखेड़ी बायपास पर एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाईक को टक्कर मार दी। जिससे परवीन व फैजान उम्र करीब 2 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने परवीन व फैजान को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि  भौंरासा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद यह सब उज्जैन जाने के लिए निकले थे तभी देवास में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। 108 एंबुलेंस के ईएमटी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि नागूखेड़ी बायपास के पास एक्सिडेंट की सूचना मिली थी वहां हम पहुंचे 108 की सह...

मेट्रो निर्माण के चलते बदले रूट:24 मार्च तक बदले रहेंगे रास्ते,जिंसी धर्मकांटा से सुभाष नगर अंडर ब्रिज बंद!!

Image
भोपाल -  भोपाल में सुभाष नगर रेलवे अंडर ब्रिज एवं स्लॉटर हाउस के बीच मेट्रो स्टेशन के फाउंडेशन के बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण जिंसी धर्म कांटा से सुभाष नगर अंडर ब्रिज तक रोड बंद किया गया है। जिसकी समय सीमा बढ़ाई जा रही है। निर्माण कार्य कंपनी ने यातायात डायवर्सन की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी है। निर्माण कार्य के चलते एक महीने 25 फरवरी से 24 मार्च तक डायवर्सन प्लान नियमानुसार रहेगा। जिंसी धर्म कांटा से सुभाष रेलवे अंडर ब्रिज तक सारे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। हल्के व चार पहिया वाहन लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मील की ओर जाने वाली गाड़ियां बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर अंडर ब्रिज एवं सुभाष नगर ओवर ब्रिज होकर मैदा मील की ओर एंव मैदा मील से लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल की ओर जाने वाली गाड़ियां मैदा मिल, सुभाष नगर अंडर ब्रिज, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदा पुल व लिलि टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगी। भारी व मध्यम वाहन, बसें, अनुमति प्राप्त गाड़ियां लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मिल की ओर जाने वाली गाड़िया...

चुनावी योजना:वित्त ने कहा- विकास में कटौती पर ही लाड़ली बहना को मिलेंगे 1000, कैबिनेट की मंजूरी मिली!!

Image
भोपाल -   चुनावी साल में लाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इस स्कीम में करीब एक करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे। शुरुआत 10 जून 2023 से होगी। लेकिन वर्चुअल कैबिनेट को वित्त विभाग ने यह भी बता दिया है कि इस स्कीम के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास पर खर्च होने वाले 47 हजार 457 करोड़ रुपए के साथ अन्य योजनाओं में कटौती करनी पड़ेगी। लाड़ली बहना योजना के लिए हर साल करीब 12 हजार करोड़ जुटाने पड़ेंगे।  वित्त ने कैबिनेट को बताया कि विकास व अधोसंरचना पर खर्च के तहत राज्य को स्पेशल इंसेंटिव में केंद्र से 7850 करोड़ रुपए पैसा बिना ब्याज के मिल सकता है। लक्ष्य है कि 47 हजार 457 करोड़ रुपए विकास पर खर्च करने होंगे। लाड़ली बहना योजना पर हर साल भारी रकम खर्च होगी। पूर्व से ही केंद्र/राज्य के फंड से योजनाएं चल रही हैं, उनमें लाड़ली बहना के कारण कटौती होगी। लाड़ली बहना योजना के समान दूसरी सभी स्कीमें भी बंद की जा सकती हैं। कैबिनेट ने फिर भी योजना को मंजूरी दे दी। 15 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म, 10 जून को खाते में आएगा पैसा इन्हें मिलेगा पैसा महिला म...

इंदौर थाने में रखी गाड़ियों में लगी आग,पुलिस बुझाने में जुटी!!

Image
इंदौर -   विजय नगर थाने में रविवार सुबह आग लग गई। आग यहां खड़ी गाड़ियों में लगी। इस वजह से पूरे थाने और आसपास के इलाके दहशत में आ गए। पुलिस ने तत्काल आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं। आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये आग थाने में खड़ी जब्त किए गए वाहनों में लगी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। थाने में खड़े वाहनों की आग की लपटें निकल रही थीं। इस वजह से धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा है। इस खबर को भी पढ़े -  परिवार से उपेक्षित बुजुर्गों को भी भिक्षुक बनाकर रखा,नाराज हुए कलेक्टर!!

परिवार से उपेक्षित बुजुर्गों को भी भिक्षुक बनाकर रखा,नाराज हुए कलेक्टर!!

Image
  इंदौर ।   केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत परदेशीपुरा के सामाजिक न्याय परिसर में भिक्षुक पुनर्वास केंद्र जरूर शुरू किया गया है, लेकिन यहां ऐसे बुजुर्गों को रखा गया है जो परिवार से उपेक्षित हैं। ऐसे प्रकरण माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम के तहत एसडीएम को सौंपे जाने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों से भिक्षुकों को पकड़कर लाया गया है, लेकिन उनके परिवार, पृष्ठभूमि और समस्या आदि की संपूर्ण फाइल नहीं बनी है।शनिवार को कलेक्टर इलैया राजा टी ने भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो यहां इस तरह अव्यवस्था सामने आईं। इसे लेकर केंद्र संचालकों पर कलेक्टर खास नाराज हुए। कलेक्टर ने कुछ भिक्षुकों से बातचीत भी की। बातचीत में सामने आया कि कोई भिक्षुक कपड़ा मिल में काम करता था तो कोई फूल बेचने का काम करता था। आपसी बातचीत में सामने आया कि परिवार वाले उन्हें अपनाने को तैयार नहीं हैं और वे किसी तरह अपना गुजारा कर रहे थे। इनमें से कुछ वाकई भीख मांगते थे, लेकिन कुछ को बेवजह यहां लाया गया है। इस पर कलेक्टर खासे नाराज हुए और केंद्र के कर्मचारियों को काफी  फटकार भी लग...

इंदौर को प्रदूषण मुक्त करवाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती - सांसद लालवानी!!

Image
इंदौर।  इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे तेजी से बढ़ता शहर है, लेकिन इस विकास के साथ समस्याएं और चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर सांसद शंकर लालवानी से नईदुनिया ने बात की तो उन्होंने विकास का खाका सामने रखने के साथ ही चुनौतियों को भी खुले मन से स्वीकारा। उनका मानना है कि शहर को प्रदूषण से मुक्ति दिलाना और यातायात को बेहतर बनाना बड़ी चुनौती है। यातायात समस्या से निपटने का बेहतर विकल्प मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बन सकता है, लेकिन इसके लिए हमें मेट्रो को पीथमपुर और उज्जैन तक विस्तार देना होगा। इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। सांसद ने सड़क, रेलवे और वायु सेवाओं के विस्तार और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि शहर को यातायात की दृष्टि से बेहतर देखना मेरा सपना है। इसके लिए सरकार के साथ मिलकर हम प्रयास में लगे हैं। सांसद के रूप में लालवानी को पौने चार साल हो चुके हैं। बचे सवा साल में वे कुछ महत्वपूर्ण कामों करने के लिए प्रयासरत हैं। प्रश्न -  रेलवे के क्षेत्र में इंदौर की प्रगति किस तरफ जा रही है? आपका क्या इसमें योगदान है? उत्तर -  रेलवे के क्षे...

पटवारी बिना पैसा लिए नहीं करता कोई काम, ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने किया निलंबित!!

Image
शुजालपुर।   मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एक्शन मोड में दिखाई दिए। दरअसल, ग्रामीणों ने पटवारी की शिकायत की थी। जिसके बाद मंत्री ने मंच से ही पटवारी को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया। शाजापुर जिले के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत लगने वाले ग्राम बोरसाली में आज शाम 6 बजे विकास यात्रा पहुंची। इस दौरान मंत्री इंदर सिंह को ग्रामीणों ने लिखित में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि पटवारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता। इसके बाद मंच से मंत्री परमार ने चर्चा शुरू की, तो अन्य लोगों ने भी हाथ खड़े कर पटवारी की शिकायत बताई। जिसके बाद शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने हल्का पटवारी महेश धानुक को निलंबित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विकास यात्रा में शाजापुर एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडेऔर तहसीलदार राजाराम करजरे सहित अन्य भी मौजूद रहे। इस खबर को भी पढ़े -  तीन बसों का हादसा मामला अब तक 15 की मौत दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर!!

ट्राइबल युवक की हत्या का मामला - आदिवासी संगठनों ने SP ऑफिस का किया घेराव!!

Image
ASP को ‘कानून का पाठ’ पढ़ाकर गलत कार्रवाई करने का लगाया आरोप खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा क्षेत्र में आदिवासी युवक की हत्या का मामला  पकड़ता जा रहा है। आज सर्व आदिवासी संगठन के बैनर तले जयस समेत अन्य आदिवासी संगठन के लोग खंडवा में जुटे। यहां इन्होंने  पहले   सभा की और फिर रैली निकालकर एसपी ऑफिस पहुंचे और भारतीय दंड विधान की किताब हाथ में लेकर पुलिस अधिकारियों को कानून का पाठ पढ़ाया। साथ ही 5 दिन में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सर्व आदिवासी समाज और जयस पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने हमारे समाज के लोगों पर नियम विरुद्ध केस दर्ज किया है। संविधान और भारतीय दंड विधान की किताब लेकर आए पदाधिकारियों ने एडिशनल एसपी से कहा कि आपने भारतीय दंड संहिता की धारा 141 का उल्लंघन किया है। आपके खिलाफ धारा 124 ए के तहत देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। खालवा क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र है, यहां हमारा अधिकार चलता है। न लोकसभा, न विधानसभा और राज्यसभा। सबसे बड़ी ग्राम सभा है। इन्होंने 51 लाख रुपए मुआवजा देने और हत्या के आरोपियों को फांसी दिए जाने की म...