गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराये ट्रक में लगी आग ! मौके बाहर निकले चालक व साथी वरना ....? In order to save the cow, the truck collided with the divider and caught fire.
भारत सागर न्यूज, देवास । अलसुबह एबी रोड चिड़ावद और टोंककलां के बीच पुल पर एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक झारखंड से करीब 25 टन माल जिसमें लोहे से बनी सीट थी, इंदौर की तरफ जा रहा था। करीब सुबह 5ः00 बजे टोंक कला के पास गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर से जा टकराया जिससे ट्रक पलटी खा गया। सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण रहवासी, पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची करीब 6 घंटे के मशक्कत के बाद ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को गैस कटर से केबिन काटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल दोनों को देवास जिला चिकित्सालय में भेजा गया हैं, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई थी और इस दौरान ड्राइवर और क्लिनर दोनों ही ट्रक के कैबिन में बुरी तरह फंसे हुए थे। हालांकि आसपास के किसानों ने उनके स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किये थे और दमकल तथा पुलिस भी समय रहते मौके पर पंहुच गई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर रंजीत पिता राजेन्द्र ठाकुर उम्र 30 वर्ष तथा क्लिनर पप्पू पिता ऋषि पासवान, उम्र 26 वर्ष, दोनों ही झारखंड निवासी हैं।
Comments
Post a Comment