पहले तो किया अपहरण फिर लालच में तीन युवाओं ने मिलकर बुजुर्ग महिला को ....? युवाओं में से एक महिला की बहन का पौता ! First kidnapped then three youths together in greed to an elderly woman....? Grandson of the sister of one of the youths!

गहनों के लालच में तीन युवाओं ने बुजुर्ग महिला को अगवा कर मार डाला



सीहोर से रायसिंह मालवीय 

बुधनी के रेहटी में तीन युवाओं ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रेहटी तहसील के ग्राम दिगबाड़ से 3-4 जनवरी की दरमियानी रात को अचानक गायब हुई 75 वर्षीय बलिया बाई पति हजारीलाल यदुवंशी का हत्यारा उनकी बहन का पौता ही निकला। जेवरों के लालच में बहन के पौते धर्मेंद्र यदुवंशी निवासी बड़ी बाबरी शिवपुर ने अपने गांव के ही दिलीप यदुवंशी उर्फ भूरा उम्र 20 वर्ष, नीलेश यदुवंशी उम्र 27 वर्ष के साथ मिलकर 75 वर्षीय बलिया बाई यदुवंशी को रात में घर से उठाया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि दिगबाड़ निवासी बुजुर्ग महिला के घर से गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद टीमें बनाकर मामले की गहन जांच-पड़ताल की। इसमें सामने आया कि बुजुर्ग महिला को घर से उठाकर कुछ लोग बाबरी नर्मदा नदी की तरफ ले गए। इसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार नर्मदा नदी के किनारे एवं नदी में वृद्ध महिला की खोज भी की गई। 

यह भी पढ़े - मंदिर दर्शन करने गई मंदबुद्धि महिला के साथ बलात्कार !



इस दौरान बुजुर्ग महिला बलिया बाई का शव नर्मदा नदी में पाया गया। शव को हेंगर में रस्सी से बांधकर बीच नर्मदा नदी में छोड़ा गया था, ताकि शव बाहर न आ सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना से एक दिन पहले बुजुर्ग महिला अपने भतीजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव डिमावर गईं थीं, वहीं पर उनकी बहन ललताबाई का पोता आरोपी धर्मेंद्र यादव मिला था। उसके अगले दिन वह बुजुर्ग महिला के गांव दिगबाड़ भी आया था। यहां पर उसने रैकी की और फिर अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया।  




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !