विवाह होने के बाद ससुराल वालों ने भी किया सहयोग, सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर बेटी ने किया नाम रोशन



भारत सागर न्यूज़, देवास। अनाज मंडी व्यापारी महेश कुमावत की बेटी मनीषा कुमावत ने अथक परिश्रम के बाद सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को इस नारे को दो परिवारों ने चरितार्थ कर दिया है। महेश कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी जब सी.ए. की तैयारी कर रही थी, तभी उसका विवाह हो गया, किंतु ससुराल वालों ने मनीषा की पढ़ाई में सहयोग किया और उन्हीं के प्रोत्साहन की वजह से आज मनीषा सी.ए. बनी है। मनीषा की इस उपलब्धि पर स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित की है। यह एक उदाहरण है कि मायके में जाने के बाद भी अगर बहू को बेटी की तरह रखा जाए तो वह बहुत कुछ कर सकती है  ।   


 यह भी पढ़ें 👉🏻 किसान के परिवार में अचानक आई खुशियाँ ! एक साथ 3 भाई बहनों को मिला सरकारी नौकरी का मौका !


 यह भी पढ़ें 👉🏻 पहली बार किसी बेटी का हुआ पुलिस में चयन, एक वर्ष के लिए गई ट्रेनिंग पर



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग