कलेक्टर कार्यालय सहित कई विभागों के हुए स्थानांतरण, कई विभागों के पते ही नही कहां चले गये, लोग आये दिन हो रहे हैं परेशान ...



राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। शहर के कई विभागों के पिछले दिनों स्थान परवर्तित हो चुके हैं। केवल कलेक्टर कार्यालय और अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय कलेक्टर प्रांगण में थे। इनके अतिरिक्त कई और कार्यालय जो इस प्रांगण में थे, स्थानांतरित हो चुके हैं। जिन विभागों का यहां से स्थान परिवर्तन हुआ है, उनकी जानकारी किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नही करवाई, जिससे कई विभागों के चक्करों से आमजनों को गुजरना पड़ा। 

गौरतलब है कि नवीन कलेक्टर कार्यालय की मल्टी का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे कई विभागों के स्थान बदले हैं जिनमें खनिज विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, मत्स्य विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आदि कई विभाग शामिल हैं। इन्हीं के साथ नोटरी और स्टांप से संबंधित कई लोगों ने भी अपने कार्यालयों को अन्यत्र स्थानांतरित कर लिया है। जानकारी नही होने के दशा में दूरस्थ अंचलों से आने वाले ग्रामीणों को अक्सर परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रशासन को चाहिये कि कम से कम इन सभी विभागों के नवीन कार्यालयों का पता किसी माध्यम से आमजनों  तक पंहुचाया जाए ताकि दूर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़। 



इधर आज कलेक्टर कार्यालय भी अपने नये स्थान पर स्थानांतरित हो गया । कलेक्टर कार्यालय से संबंधित समस्त काम अब भोपाल चौराहे स्थित पुराने साईंस कॉलेज में होंगे। वहीं आज से संचालित होने वाले कलेक्टर कार्यालय पर विधायक देवास गायत्री राजे पवार और कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण भी किया।  बताते चलें कि कलेक्टर कार्यालय का 26 जनवरी का ध्वजारोहण कार्यक्रम भी इसी स्थान पर सुबह 8 बजे संपन्न होगा। 












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में