जनसुुनवाई में पहुंची छात्रावास की छात्राएं : ठंड में ठंडे पानी से नहाना पड़ रहा.....
भोजन में मिल रही अनियमितताएं, एक ही प्रकार का भोजन सालों से मिल रहा
देवास। जनसुनवाई में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावास की बालिकाएं अपनी समस्या को लेकर पहुंची, बालिकाओं की समस्या थी कि इस ठंड के मौसम में भी उन्हें नहाने के लिए गर्म पानी नहीं मिल पा रहा है, जबकि छात्रावास में गीजर उपलब्ध है लेकिन उसे लगाया नहीं गया। ऐसे में छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव भी पड़ रहा है। इसके साथ ही भोजन में भी काफी अनियमितताओं की शिकायत कलेक्टर को छात्राओं ने की है।
पिछले कुछ दिनों से कडक़ड़ाती ठंड परस्पर बनी हुई है। इस मौसम में आम से लेकर खास लोग भी गर्म पानी का उपयोग कर रहे हैं। किंतु उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावास की बालिकाओं को गर्म पानी नहीं मिल पा रहा है। इस बात की शिकायत लेकर छात्रावास की छात्राएं मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची जहां कलेक्टर को इस संबंध में आवेदन दिया साथ ही छात्राओं ने बताया कि उन्हें वहां जो भोजन मिल रहा है उसमें भी काफी अनियमितताएं है। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में 65 छात्राएं व 75 छात्र रहते हैं। कलेक्टर ने छात्राओं को आश्वस्त कर कहा है कि उनकी समस्या का जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा।
भोजन ऐसा रहेगा तो अच्छे नंबर कहां से आएंगे......
छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में गीजर उपलब्ध है लेकिन वहां पर गीजर लगाया नहीं गया है, जिसके कारण ठंडे पानी से नहाना पड़ रहा है। ठंड के कारण छात्राएं बिमारी भी पड़ रही है। वहीं उन्होनें बताया कि भोजन में भी काफरी अनियतिताएं की जा रही है। छात्रा कल्पना देवड़ा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से दाल ही भोजन में दी जा रही है, पिछले कुछ दिनों से आलू की सब्जी ही दे रहे है। छात्राओं के स्वास्थ्य पर इसका विपरित प्रभाव पढ़ रहा है। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक हमें कहते हैं कि तुम लोग अच्छे नंबर नहीं ला रहे हो, छात्राओं का कहना है कि हम लोग अच्छे नंबर कहां से लाएं रोज-रोज दाल खाएंगे तो पढ़ाई कैसे कर पाएंगे। उन्होनेंं कहा कि सिर्फ दिलासे दिए जा रहे हैं। छात्रा ने बताया कि इससे पहले भी पूर्व कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को भी समस्या से अवगत कराया था। उसके साथ ही शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया था। लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। मंगलवार को कलेक्टर सर को आवेदन दिया है। उन्होनें आश्वस्त किया है कि समस्या का निराकण हो जाएगा।
Comments
Post a Comment