माँ के साथ मिलकर महिला करती थी लोगों को ब्लैकमेल, पुलिस के हत्थे चढ़ी आरोपित महिला......
-कई लोग इनके झांसे में आए किसी से 3 तो किसी से लिए 4 लाख रूपए, किसी से एक्टिवा
-आरोपी महिला के पति ने कहा : मेरा इंतकाल नहीं हुआ....मैं जिंदा हूं....!
देवास। कुछ दिनों पूर्व आए हनीट्रैप के मामले के बाद उसी प्रकार का एक और मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी माँ के साथ मिलकर एक व्यक्ति को ब्लैकमेल किया था। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर माँ और बेटी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया था। फरियादी ने बताया कि महिला ने कई लोगों को ब्लैकमेल कर रूपए ऐंठे थे। आरोपित महिला न्यायालय परिसर में मिलने की सूचना पुलिस को मिली वे मौके पर पहुंचे और महिला को पुलिस ने धरदबोचा वहां से पुलिस कोतवाली थाने लेकर आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नाजिम पिता करामत शाह ने कोतवाली थाने पर आवेदन दिया था कि करीब दो-तीन वर्ष पूर्व महिला बुशरा बी पति रफीक निवासी नुसरत नगर उसके होटल पर काम करने आई थी। इसके बाद करीब एक माह पूर्व बुशरा बी दोबारा उसकी होटल पर आई और बताया कि उसके पति का इंतकाल हो गया है। मेरा पैर जल गया है। दो बच्चे और मां मेरे साथ रहती है। इस कारण आरोपी ने फरियादी से मदद मांगी। इस पर नाजिम ने उसे पांच हजार रुपए दे दिए। रुपए देने के बाद लगातार बुशरा बी उसे फोन करने लगी। गरीबी का हवाला देकर रुपए मांगने लगी। जब नाजिम ने रुपए देने से मना कर दिया तो बुशरा नाराज हो गई। इसके बाद उसके व मां के फोन से बार-बार कॉल करने लगी। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि फरियादी नाजिम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महिला प्रताडि़त कर ब्लैकमेल कर रही है फरियादी के साथ अन्य लोग भी बुधवार को कोतवाली थाने पर आए थे उनकी भी शिकायतें थी। शिकायतों को संज्ञान में लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस संबंध में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
बुशरा व उसकी मां नूरबानो ने नाजिम को धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए तो झूठी रिपोर्ट लिखाकर जेल भिजवा दूंगी। आरोपियों ने यह भी कहा कि हमने कितने ही लोगों को झूठी रिपोर्ट कर फंसवा दिया है। आवेदन के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी बुशरा बी पति रफीक व उसकी मां नूरबानों पति सलीम के खिलाफ धारा 384, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। इस मामले में आरोपित महिला की तलाश पुलिस कर रही थी। गुरूवार दोपहर में पुलिस को सूचना मिली की आरोपित महिला न्यायालय पहुंची है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
किसी से तीन तो किसी से चार लाख रूपए, तो एक से ले ली एक्टिवा
फरियादी नाजिम के साथ महिला के शिकार बने अन्य तीन-चार लोग भी बुधवार को कोतवाली थाने आए थे। नाजिम ने आवेदन में बताया कि जब उसने जानकारी निकाली तो यह बात सामने आई कि महिला ने अन्य लोगों से भी जान-पहचान कर रुपयों की मांग की। उसने कलमा निवासी हुकुम से तीन-चार लाख रुपए लिए और जब रुपए देने से मना किया तो उसके खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करवा दिया। इसी प्रकार गजरा गियर्स क्षेत्र के गुलरेज से 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी रुपए की मांग करती रही। गुलरेज ने एक बार जान देने का भी प्रयास किया। आरोपी बुशरा ने इटावा निवासी आरिफ से वीडियो कॉल कर दोस्ती की और उससे डेढ़ लाख रुपए व एक एक्टिवा ले ली। नाजिम ने बताया कि महिला व उसकी मां कई लोगों को ब्लैकमेल कर रुपए ले चुकी है।मेरा इंतकाल नहीं हुआ.... जिंदा हूं....
आरोपी महिला के पति रफीक खान निवासी रतलाम ने बताया कि मुझे आठ वर्ष हो चुके हैं पत्नी से दूर हुए मुझे माँ बेटे ने बहुत परेशान किया कि आखिर में मुझे घर छोडक़र जाना पड़ा मेरा निकाह बुशरा बी से 15 मई 2005 को सामुहिक विवाह सम्मेलन मक्सी में मुस्लिम रिती रिवाज से हुआ था। मेरे दो बच्चे हैं दोनों बच्चे मेरी पत्नी के पास ही है। जबकि महिला ने पुलिस को बताया था कि उसके पति का इंतकाल हो गया है, पति रफीक खान ने कहा कि मैं अभी जिंदा हूं मेरा इंतकाल कहां हो गया। मैंने इसे अपने पास बुलाने के लिए हर प्रकार से कोशिश की लेकिन मेरी पत्नी मानी ही नहीं। अभी मेरा तलाक नहीं हुआ है मेरी पत्नी लोगों के साथ ठगी कर रही है मुझे पिछले लॉकडाउन के दौरान पता चला था।
Comments
Post a Comment