कलेक्टर को बाहर बुलाने के लिये अडे़ समाजजन... पिछले दिनों हुई आत्महत्या को लेकर समाज जन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम देवली में अनुसूचित जाति वर्ग के एक युवक ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। 13 जनवरी की घटना के बाद पुलिस ने युवक की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार भी किया था। इस प्रकरण में गुरुवार को अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के पदाधिकारी, समाजजन और युवक के स्वजन देवास पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपियों के घर तोड़े जाएं और युवक के परिवार को सुरक्षा देने के साथ आर्थिक सहायता भी दी जाए।
महासंघ के जुड़े लोगों ने बताया कि 13 जनवरी को 21 वर्षीय युवक आकाश ने वर्ग विशेष के कुछ लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था व कुछ अभी भी नहीं पकड़े गए हैं। सैकड़ों की संख्या में देवास आए लोगों ने महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान एसपी डा. शिवदयाल सिंह भी मौजूद थे। यहां कलेक्टर से आकाश के परिवार को सुरक्षा देने, आर्थिक मदद करने और आरोपितों के मकानों को ध्वस्त करने की मांग ज्ञापन देकर की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरूष व युवा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment