केयर इंडिया ने पेस चेम्पियन ओर मेल चेम्पियन को शासन के अधिकारी व योजनाओं से कराया अवगत
(महिला एण्ड पानी परियोजना) की ओर से लक्ष्मण नगर स्थित सरस्वती ज्ञानपीठ विद्यालय में इंटरफेस मीटिंग 2023
सरस्वती ज्ञान पीठ विद्यालय डायरेक्टर प्रेमनाथ तिवारी प्रशिक्षार्थी ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया। कार्यक्रम में देवास एवं टोंकखुर्द ब्लाक के लगभग 40 से 50 गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने उपस्थितजनों को शासन एवं शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि संस्था केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया है। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने के साथ गांव की स्वच्छता एवं पानी संबंधि समस्याओं के समाधान होने लगे हैं। केयर इंडिया ब्लाक सम्वयक राजपाल सेंधालकर ने पेस प्रोग्राम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर केयर के ट्रेनर बंशीलाल चौहान, सीताराम, दीपक रायकवार, प्रतिभा माली, सचिन पंचोली, मुकेश मालवीय, संतोष कुमार मालवीय , सुनील मालवीय, आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि कृषि विभाग, डायरेक्टर आर पी कनेरिया, खादी ग्रामोद्योग से डीसी दिनेश श्री वास्तव, महिला बाल विकास सुपर वाइजर, सीमा चौहान, पीएचई से डीसी रश्मी रोकड़े, बीसी कमला जादोन, वॉटर डाट ओ आर जी संस्था से बीसी माखन सिंह तथा कार्ड संस्था से बीसी सुनील चंद्रावत, सुनीता मंडलोई उपस्थित रहे। संचालन प्रेमनाथ तिवारी ने किया तथा आभार दीपक रायकवार ने व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment