बस संचालकों द्वारा साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों से वसूला जा रहा अधिक शुल्क
देवास। शासकीय तुकोज़ीराव पवार नवीन विज्ञान महाविद्यालय का स्थानांतरण भोपाल रोड से मेंढकी धाकड़ में कर दिया गया है, जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगरमंत्री विजय वर्मा ने बताया कि जहां विद्यार्थियों को 8 किमी दूर मेंढक़ी धाकड़ में बने नवीन महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए जाना पड़ रहा है। वहीं विद्यार्थियों को जाने व आने के लिए अतिरिक्त भार भी देना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा चलाई जा रही सिटी बस संचालक द्वारा विद्यार्थियों से 20 रूपए जाने व 20 रूपए आने के इस प्रकार 40 रूपए वसूल किए जा रहे है। इस विषय को लेकर अभाविप साइंस कॉलेज इकाई ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि विद्यार्थियों से एक तरफ का किराया 10 रुपए लिया जाए। यदि उक्त मांग शीघ्र पूरी नही होती है तो परिषद द्वारा आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान कॉलेज इकाई अध्यक्ष आयुष मिश्रा एवं मंत्री पलक मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment