जिस कुँए में ढूंढ लिया, उसी कुँए में तैरते मिला नाबालिग लड़की का शव, होशियार छात्रा के प्रकरण में हर पहलू पर जांच कर रही पुलिस
- नाबालिक लड़की का शव कुएं में मिला
- कल शाम अचानक घर से हुई थी गायब
- बरोठा थाने का मामला, पुलिस जांच में जुटी
- पुलिस बारीकी से हर पहलू पर कर रही जांच !
भारत सागर न्यूज़/ हाटपिपलिया /देवास से सुरेश कछावा की रिपोर्ट
बरोठा थाना समीप ग्राम पत्थर गुराडिया में नाबालिक लड़की का शव घर से कुछ ही दूरी पर कुएं में मिला। लड़की के पिता देवीलाल के अनुसार उनकी बेटी पायल शनिवार शाम 7 बजे लगभग से लापता थी । गांव पड़ोस रिश्तेदारी या अन्य जगह पर तलाशने के बाद भी पायल का कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने बरोठा थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई । परिवारजनों ने थाने पर सूचना करने के बाद भी उसकी लगातार खोज की।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की घर से बगैर बताए चली गई, उसे ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिली । सुबह रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर घर से 200 मीटर की दूरी पर कुआं के अंदर पड़ा हुआ एक शव दिखा और पानी में तैरती हुई चप्पल दिखी । बताया जा रहा है कि पायल पढ़ने में बहुत ही होशियार थी एवं हाटपिपलिया कॉलेज में प्रथम वर्ष की स्टूडेंट थी । बरोठा पुलिस टीआई शैलेंद्र मुकाती देवास डीएसपी किरण शर्मा को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा ग्राम पत्थर गुराडिया पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया व पंचनामा बनाकर पीएम के लिए देवास जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया परिजनों और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जिस कुएं में पायल का शव मिला उस कुए को पहले हम लोग देख चुके थे लेकिन हमें ऐसा नहीं लगा की पायल इसी कुएं में है अब पुलिस की जांच रिपोर्ट में क्या आता पुलिस बारीकी से अपनी जांच में जुटी है कि पायल मृत्यु कैसे हुई ?
इस मामले में डीएसपी किरण कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा ग्राम पत्थर गुराड़िया में कुँए में शव की सूचना पर मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया । फिलहाल शव का शार्ट पीएम करवाया गया है। इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। शव पर प्रथम दृष्टया फिलहाल कोई चोट और अन्य निशान नही देखे गए हैं, लेकिन हम इस प्रकरण में बारीकी से जांच कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment