8 गेम्स, 8 विधानसभा और हजारों खिलाड़ी ! सांसद युवा खेल उत्सव का अंतिम दौर... समापन देवास में

सांसद युवा खेल महोत्सव का फाइनल 22 व 23 को देवास में होगा, आठो विधानसभा के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- फाइनल मैचो के पूर्व खिलाड़ी निकालेंगे मार्च पास्ट

देवास।
 देशभर में सांसद युवा खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी तारतम्य में देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में भी खेल महोत्सव चल रहा है। जो कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ हुआ है, इसी खेल महोत्सव का समापन 23 जनवरी तक होगा। सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को  प्रेसवार्ता आयोजित की। 
        सोलंकी ने बताया कि महोत्सव अंतर्गत विधानसभावार खेल सम्पन्न हो चुके है। जिसका फाइनल देवास में 22 व 23 जनवरी को होगा। फाइनल मैचों के पूर्व 22 जनवरी को प्रात: 10 बजे जवाहर चौक से सयाजी द्वार तक खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। जिसमे खेल जगत से जुड़ी हस्तियां, प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी चाहते है कि देश के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों व युवाओं को खेल के अवसर मिलना चाहिए। इसलिए जितने खेल के अवसर युवा खिलाडिय़ों को मिलेंगे उतनी ही प्रतिभा निखकर सामने आयेगी जिसमें से खासतौर पर दूर गांव देहात की वह प्रतिभाएं मुख्य रूप से सामने आएंगी जो गांव में ही छिपी रह जाती है। जिससे गांव देहात का युवा देश में ही नही अन्य देशों में जाकर भी भारत का नाम गौरवांवित करे। दो दिवसीय फाइनल मैचो की श्रृंखला में देवास-शाजापुर की आठों विधानसभा देवास, शाजापुर, कालापीपल, शुजालपुर, आगर, हाटपीपल्या, सोनकच्छ, आष्टा से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। फाइनल के पश्चात विजेता खिलाडिय़ों को यही पर पुरूस्कृत किया जाएगा।

फाइनल मैचों को लेकर सांसद कार्यालय पर हुई बैठक
      सांसद युवा खेल महोत्सव के फाइनल मैच को लेकर सांसद कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। खिलाडिय़ो के खाने-पीने व ठहरने की व्यवस्था के साथ खिलाडिय़ों द्वारा निकलने वाले मार्च पास्ट पर चर्चा हुई। मार्च पास्ट में सभी खेल संगठन, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारिक संस्थाओं को स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में