एक्ट-ईव फाउंडेशन ने हवनखेड़ी स्कूल को दी,दो लाख कीमत के 60 फर्नीचर सेट की सौगात
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपने फर्नीचर प्रोजेक्ट में रविवार को ग्राम हवनखेड़ी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय को दो लाख कीमत के 60 फ़र्नीचर सेट की सौगात दी । उल्लेखनीय है कि विद्यालय में अब तक आठवी तक के 160 से अधिक बच्चे ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे,जिनके चेहरे फर्नीचर पाकर खिल उठे ।
संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के साथ ही संस्था द्वारा समाज सेवियों की सहायता से अब तक 15 सरकारी स्कूलों में 17 लाख कीमत के 425 से अधिक सेट भेंट किये जा चुके है।
इस अवसर पर हवनखेड़ी आंगनवाड़ी के नन्हे बच्चों को भी संस्था के संतोष विजयवर्गीय के सौजन्य से स्कूल बैग व पठनपाठन सामग्री के पचास सेट भेंट किये गए ।
कार्यक्रम में शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव, राजीव सूर्यवंशी सहित प्रोजेक्ट सहयोगी श्रीमती पूनमविजयवर्गीय इन्दौर,श्रीमती उषा शर्मा उज्जैन,आलेख वर्मा,नवप्रीत अरोरा,विनोद जायसवाल,त्रिलोक असनानी तथा संतोष विजयवर्गीय देवास अतिथि रूप में उपस्थित रहे जिनका अभिनंदन पत्र भेंट कर संस्था द्वारा सम्मान किया गया । पश्चात अतिथियों ने फर्नीचर का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश तिवारी तथा योगेंद्र सिंह चावड़ा ने बताया कि माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलवन पश्चात अतिथियों का स्वागत शाला के प्रधान अध्यापक यशवंत दयाल व स्टाफ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में शाला के कमलकिशोर मंडलोई,श्रीमती अंजली साहू, छाया मानकर का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर संस्था के किशोर जोशी,सोनम राजोरा, किशोर कनासे,श्री दुबे,गोलू,यशवंत पटेल,वीरेंद्रसिंह गौड़, अंकित श्रीवास्तव,पल्लव विजयवर्गीय,प्रदीप शर्मा,अजय मल्होत्रा संजय गुप्ता,सौरभ वर्मा,अनूप दुबे,विकास वर्मा, अंकुर दुबे, राजेश, रजनी असनानी,सुनील तनवानी तथा श्री रिन इन्दौर विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मोहन वर्मा ने किया तथा आभार यशवंत दयाल ने माना।
Comments
Post a Comment