सुबह की शुरुआत कीजिये प्रेरणादायी संदेशों के साथ, ये 5 मोटिवेशन बदल देंगे आपका दिन !

 

 आज लगायें अपने मोबाइल पर ये स्टेटस



अगर आपके पास भी है कुछ खास मोटिवेशन तो आप हमें 7773834999 पर साझा कर सकते हैं ... आपके पास हो कोई आर्टिकल या फिर कोई खबर तो हमसे कीजिये साझा .... हम बनेंगे आपकी आवाज ....

"यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो ! 

क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!" 

"मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है !

         लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता !! 

 

 

 "कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है !

        लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब  होने लगते हैं !!

 

 

 बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,

लेकिन उनका लगातार बरसना,

बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,

वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,

जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

 

 

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,

जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,

डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,

लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में