देवास विधानसभा के 280 पोलिंग में निकालेंगे परिवर्तन पदयात्रा.....
परिवर्तन यात्रा के समर्थन में रविवार को होगी मैराथन दौड़
देवास। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर देवास में कांग्रेस पार्टी अपना पक्ष मजबूत करने के उद्देश्य से देवास विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन पद यात्रा का आयोजन करने जा रही है। उक्त आयोजन शहर में प्रदीप चौधरी महामंत्री मप्र कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आगामी 5 फरवरी को देवास विधानसभा में पोलिंग क्रमांक 1 से परिवर्तन पदयात्रा प्रारंभ की जाएगी। जो पोलिंग क्रमांक 280 तक निकलेगी। उक्त यात्रा 60 दिनों तक चलेगी। जिसमें 150 से अधिक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा। जिसमें विधानसभा के लोगों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा व रोजगार आदि की स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़िए -कडक़ड़ाती ठंड ने दिखाया असर : कलेक्टर के आदेश पर बदला स्कूलों का समय....
प्रदीप चौधरी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि देवास में जो अभी तक होना था वो ना होकर देवास आज भी सुविधाओं को लेकर पिछड़ा हुआ है ऐसे कई मुद्दे है जिनको लेकर हम देवास परिवर्तन पदयात्रा के माध्यम से आमजनता के बीच पहुंचेंगे। परिवर्तन यात्रा के समर्थन में आगामी रविवार को परिवर्तन मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें करीब 3 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर तक होगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार स्वरुप राशि भेंट की जाएगी।
Comments
Post a Comment