हरिओम हत्याकांड में पुलिस हाथ लगेे अहम सुराग, करीबी हो सकता है हत्यारा ! बरोठा थाना पुलिस को मिला था दोनों हाथ कटे किशोर का शव Important clue in the murder case, the killer may be close! Barotha police station found the dead body of a teenager with both hands cut off

-हरिओम के हत्यारे का पुलिस जल्द ही कर सकती है खुलासा   



देवास। पिछले दिनों मंगलवार को एक किशोर का दोनों हाथ कटा शव पुलिस को मिला था, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया था। पुलिस हत्या का सुराग जुटाने में लगी थी। पुलिस ने जांच कर इस मामले में पिछले दिनों ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है आशंका जताई जा रही है कि किसी करीबी व्यक्ति ने ही किशोर की जघन्य रूप से हत्या कर मौत के घाट उतारा था। हांलाकि पुलिस इस मामले मेंं कुछ भी कहने से बच रही है। 




चार दिनों पूर्व जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम बांगरदा में खेत पर हरिओम पिता मोहन चौहान उम्र 15 वर्ष का हाथ कटा हुआ शव मिला था। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू की थी। जिसमें पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया था। अब इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है, सूत्रों के मुताबिक हरिओम की हत्या करने में करीबी रिश्तेदार का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले को लेकर बरोठा थाना प्रभारी शैलेन्द्र मुकाती ने बताया कि प्रकरण को लेकर कुछ अहम सुराग हाथ जरूर लगे हैं, इस मामले मेें पूरी जांच करने के बाद ही स्पष्ट किया जा सकेगा। संभवत: इस मामले में शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।

 यह भी पढ़े -लापता किशोर का खेत के पास मिला शव, कोहनी से कटे हुए हैं दोनों हाथ..

यह भी पढ़े -किशोर पहले भी घर से बगैर बताए मामा के घर गया था, परिजनों को संदेह हत्या हुई......



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !