विभिन्‍न शासकीय कार्यालयों में अचानक पंहुचे कलेक्टर ! Collectors suddenly reached various government offices!

  • कलेक्‍टर कार्यालय 26 जनवरी से भोपाल चौराहा के निकट ओल्‍ड साइंस कॉलेज में होगा संचालित
  • वृद्धा आश्रम बसेरा का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं को देखा, वृद्धों से मुलाकात कर, मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली
  • जिले के किसानों को खेती में कीटनाशक दवाईयों की जगह जैविक खाद का उपयोग करने के लिए करें जागरूक


देवास में भोपाल चौराहा के निकट ओल्‍ड साइंस कॉलेज, वृद्धा आश्रम, विकलांग पुनर्वास केंद्र एवं शासकीय कार्यालयों में रजिस्‍ट्रार, खनिज विभाग, खादी ग्राम उद्योग, कृषि विज्ञान केन्‍द्र, आरसेटी एवं जिला उद्योग विभाग के कार्यालयों का कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर  महेन्‍द्र सिंह कवचे, आईएएस ट्रेनी टी प्रतीक राव सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।











कलेक्टर  गुप्ता ने भोपाल चौराहा के निकट ओल्‍ड साइंस कॉलेज का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि 26 जनवरी से कलेक्‍टर कार्यालय साइंस कॉलेज में संचालित होगा। संबंधित अधिकारी सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें। कलेक्टर  गुप्ता ने वृद्धा आश्रम बसेरा का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं को देखा, वृद्धों से मुलाकात कर, मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। वृद्धजनों ने वृद्धा आश्रम बसेरा में मिल रही सुविधा की प्रशंसा की।

 कलेक्टर  गुप्ता ने रजिस्‍ट्रार कार्यालय में रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि रिकार्ड रूम में रजिस्‍ट्री का 150 साल पुराना रिकार्ड भी देखा। कलेक्टर गुप्ता ने जिला उद्योग विभाग, आरसेटी, खनिज विभाग, विकलांग पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर  ने रेडक्रास के लिए ब्‍लड बैंक स्‍थापित करने के लिए स्‍थान का अवलोकन किया।

यह भी पढ़िए -निजी भूमि पर अतिक्रमण बताकर फसल को कर दिया नष्ट, कलेक्टर व सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत

 कलेक्‍टर  ने खादी ग्राम उद्योग कार्यालय के निरीक्षण दौरान खादी का धागा, मशीनों द्वारा कपडे की बुनाई तथा तैयार किय गये उत्‍पादो का अवलोकन किया। खादी ग्राम उद्योग ईकाई में शीघ्र ही खादी के रेडिमेड कपडे बनाये जायेंगे। कलेक्‍टर  ने खादी ग्राम उद्योग कार्यालय परिसर में पोधा रोपण भी किया।कलेक्‍टर  ने बालगढ़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान वैज्ञानिक  एस.के. बडाया ने केन्‍द्र में चल रही गतिविधियों की विस्‍तार से जानकारी दी। 



कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने कहा कि खेती में कीटनाशक दवाईयों का उपयोग अधिक हो रहा है। खेती में कीटनाशक दवाईयों की जितनी आवश्‍यकता है, उससे अधिक कीटनाशक का उपयोग नहीं करें। कीटनाशक दवाईयों की जगह जैविक खाद का उपयोग करने के लिए किसानों को जागरूक करें।निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर  ने कृषि विज्ञान केंद्र में जैविक खेती करने की पद्धति और जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया को देखा तथा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। कलेक्‍टर  ने कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए ट्र‍ेनिंग ले रहें जिले के किसानों से खेती के संबंध में चर्चा कर ट्रेनिंग के प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस दौरान किसानों ने बताया कि ट्र‍ेनिंग से हमें खेती करने में लाभ मिल रहा है

यह भी पढ़िए -भारत निर्मल योजना की धज्जियां उड़ाता ग्राम पंचायत ? सोख्ता गड्ढा व नाडेप के नाम पर की गई राशि हजम !



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग