देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता,भजनो पर जमकर झूमें श्रद्धालु , कृषि मंत्री कमल पटेल भी हुए शामिल




सीहोर (रायसिंग मालवीय) मानस भवन में सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में महिला मण्डलीयों ने भी दी सुंदर भजनो की प्रस्तुति,शाजापुर की मण्डली विजेता तो भोपाल की मण्डली रही उपविजेता आष्टा -मानस सम्मेलन के तीसरे दिन मंगलवार की रात्रि को आयोजन स्थल मानस भवन में सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजन में भोपाल,सीहोर, शाजापुर, शुजालपुर, इच्छावर, कोठरी, बदलपुर, बफापुर की सुन्दरकाण्ड मण्डलीयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया! सुंदरकांड प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र भजनो पर महिला मंडल की शानदार प्रस्तुति रही
मानस सम्मलेन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को शाम 7 बजे से संगीतमय सुंदरकांड प्रतियोगिता शुरू हुई जो देर रात 2 बजे तक चलती रही
जिसमें बड़ी संख्या में शहर सहित ग्रामीण इलाकों के लोग सुंदरकांड का आंनद लेते रहे! आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आगे बताया की कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए! वही देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता में दूर दराज से आई 9 भजन मण्डलीयों ने हिस्सा लिया था! इसके बाद परिणाम घोषित किए गए जिसमें विजेता रही शाजापुर की अंजनी नंदन सुंदरकांड मण्डली एवं उपविजेता रही भोपाल की  रामायण महिला मंडल एवं तीसरे स्थान पर सीहोर की  राम सरकार मानस मण्डली रही
इस दौरान विजेता टीम को महंत दीपक दास जी के हाथों 11 हजार रूपये का चेक एवं उपविजेता मण्डली को 7 हजार रूपये का पुरुस्कार एवं तीसरा स्थान प्राप्त करनी वाली भजन मण्डली को 5 हजार रूपये का पुरुस्कार दिया

गौरतलब है की इस तरह की पहली प्रतियोगिता शहर में आयोजित हुई! जिसमें चयनित 9 सुन्दरकाण्ड मंडल की शानदार प्रस्तुतियां हुई! जिस पर उपस्थिति लोग सुमधुर भजनो पर देर रात तक जमे रहे और भजनो पर जमकर झूमते हुए नजर आये ! जो क्षेत्र की एक ऐतिहासिक सुंदरकांड प्रतियोगिता रही । इससे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी सुंदरकांड प्रतियोगिता में शामिल हुए और कुछ समय तक बैठकर भजनो का आंनद लिया फिर मिडिया से चर्चा करते हुए आयोजन की तारीफ़ करते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा की

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में