घर से दूर रहने वाले मतदाता भी कर सकेंगे मतदान Voters living away from home will also be able to vote
निर्वाचन आयोग रोजगार, शिक्षा या अन्य कारणों से गृह स्थान से देश में अन्यत्र रह रहे नागरिकों को वहीं से रिमोट वोटिंग की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है।
आयोग की ओर से इस सुविधा को उपलब्ध करा दिये जाने के बाद देश में कहीं से भी अपने गृह/मूल निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान करना संभव होगा। प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए वापस अपने गृह राज्य/नगर जाने से मुक्ति मिलेगी।
निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार उसने प्रोटोटाइप रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) विकसित की है, यह दूरस्थ मतदान केन्द्र से ही मतदाताओं को अपने क्षेत्र में मतदान कराने की सहूलियत करायेगी।
आयोग ने कहा है कि उसने इस मशीन की कार्यप्रणाली को दिखाने के लिए राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। रिमोटर वोटिंग की यह सुविधा समुचित कानूनी व्यवस्था, प्रक्रियात्मक, प्रशासनिक और प्रौद्योगिकीय चुनौतियों के समाधान के बात की जा सकेगी। आयोग ने इन मुद्दों पर राजनीतिक दलों की राय जानने के लिए अवधारणा पत्र जारी किया है।
Comments
Post a Comment