निजी कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस खड़े ट्रक में जा घुसी ......
हादसे में 30 घायल, 4 की हालत गंभीर
देवास। देवास से इंदौर की और जा रही कंपनी की बस एक खड़े ट्रक में जा घुसी बस में सवार करीब 30 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए इंदौर एमवाय में ले जाया गया। इस घटना में चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक देवास से इंदौर की और जा रही रूबी ट्रेवल्स की बस सडक़ किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें बस में सवार करीब 30 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शिप्रा थाना पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे में घायल 4 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। सभी लोगों को इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल अधीक्षक ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है। चार लोग गंभीर घायल हैं। जिनका सीटी स्कैन कराया है, फिलहाल सभी का उपचार जारी है। बताया गया है कि बस एक निजी कंपनी में अटैच है। जो कि इंदौर के मुसाखेड़ी में बैग बनाने का काम करती है। सभी कर्मचारियों को बस देवास से लेकर इंदौर फैक्ट्री आ रही थी। इस दौरान सामने खड़ा ट्रक ड्राइवर को नजर नहीं आया, जिसके कारण हादसा हो गया था।
Comments
Post a Comment