दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे व्यापारी के साथ हुई 10 लाख की लूट !
व्यापारी पर चाकू से हमला कर 10 लाख रूपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश
इन्दौर। शहर में शनिवार रात छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक लोहा व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर 10 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। घायल व्यापारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। खास बात ये है कि जिस समय घटना हुई शहर की पुलिस चौराहों पर चेकिंग में जुटी थी और बदमाश अपना कमाल दिखा गया।
यह भी पढ़ें -धारधार हथियारों से मारपीट करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने 5 वर्ष की सजा.....
छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में नसिया रोड पर 38 वर्षीय लोहा कारोबारी शाहनवाज पिता अरशद खान निवासी श्याम नगर माणिकबाग को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। व्यापारी और उसके भाई की हाथीपाला पर लोहे की दुकान है। दुकान बंदकर घर जाते समय ये घटना हुई। करीब 10 लाख रूपये ओर लैपटॉप अज्ञात बदमाशों ने छीन लिए और व्यापारी को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल व्यापारी को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकडऩे के लिए टीमें लगाई है। सीसीटीवी कैमरे से भी कुछ फुटेज पुलिस को मिले है। खास बात ये है कि घटना के समय बड़ी मात्रा में पुलिस तैनात थी। उन्हें बदमाशों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए तैनात किया गया था। ये सिर्फ चालानी कार्रवाई कर वाहवाही लूटने में जुटे थे और दूसरी तरफ बदमाश अपना काम दिखा गए।
Comments
Post a Comment