श्रीकृष्ण जन्म पर झूमे भक्त, कथावाचिका ने गांव के माहौल को किया भक्तिमय
टप्पा सुकलिया जिला देवास में चल रही भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्म पर भक्त खूब थिरके। कथावाचिका पूजा शर्मा ने भगवान के 24 अवतारों की कथा सुनाते हुए वामन भगवान के अवतार का विस्तार से वर्णन किया। साथ ही कृष्णजन्म की कथा में धूम धाम से अधिक भक्तो ने पधार कर आंनद लिया। जबसे भागवत शुरु हुई है पूरे गॉंव का माहौल भक्तिमय हो गया है । कथा सुनने के लिए दूर-दूर से भक्तों का तांता लगा हुआ है ।
यह भी पढ़िए -देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता,भजनो पर जमकर झूमें श्रद्धालु , कृषि मंत्री कमल पटेल भी हुए शामिल
Comments
Post a Comment