नौटंकियों का दौर हुआ प्रारंभ ? अपने ही नेता के पोस्टर फाड़े ! आखिर कौन है घोषणावीर ...?
कुछ ही घंटो में भाजपा के पार्षदों ने लगाए फ्लेक्स को फाडक़र, पूर्व मुख्यमंत्री के चेहरे को किया काला
खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की कहावत सच साबित हो रही है : राहुल पंवार
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनाव में तरह-तरह के चुनावी वादे और दावे आपको सुनने को मिलेंगे और इन्हीं वादों के नाम पर आम जनता से वोटों की मांग की जाती है। हमारे शहर देवास में भी ऐसा ही एक मुद्दा है और वो है पैकी प्लाट का मुद्दा ! शहर के जागरुक नेतागण इस मुद्दे को अब तक भुना पाने में लगभग असमर्थ ही रहे हैं और यह मुद्दा है भी ऐसा । हालांकि इस मुद्दे पर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने अपनी अपनी बात रख दी है। लेकिन आज यह मुद्दा शहर में चर्चा का मृद्दा बन गया है।
वैसे तो नगर पालिक निगम देवास में शहर के हित के कई आधारभूत मुद्दे हैं लेकिन उन पर नेताजी को क्या ? भले ही उनके वार्ड में किसी आमजन की कोई समस्या हो, भले ही वार्ड में गंदगी पनप रही हो, जिन प्लाटों के पैकी की बात देवास में हो रही है, उन प्लाटों की गंदगी तक देवास में जनप्रतिनिधि नजरअंदाज कर देते हैं। खैर यह एक बड़ा मुद्दा हो सकता है क्योंकि शहर गलियों में इस मुद्दे को लेकर पं. रितेश त्रिपाठी का पोस्टकार्ड अभियान भी जारी है। लेकिन इसमें लोगों ने तो दबे मुंह कहना शुरु कर दिया है कि देखो भई चुनावी नौटंकी फिर शुरु हो गई है।
यह भी पढ़े -दुष्कर्मी प्रोफेसर को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष का कारावास......
बहरहाल नगर निगम में आज इस मुद्दे से संबंधित पोस्टर का नजारा देखने लायक था । हुंआ यूं कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ने पैकी प्लाट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का फोटो लगाकर विरोध किया, लेकिन भाजपा के लोगों ने उस पोस्टर में से फाड़ा भी तो किसे ? हालांकि बाद में नेतागणो ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर पर कालिख पोती और अपने विरोध के मूल स्वरुप को अंजाम दिया। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि कांग्रेस के नेताजी ने प्रश्न किया तो किया हाथों हाथ जवाब भी भाजपा नेता ने दे दिया । अब आम जनता खुद ही तय करें कि यहां विरोध कौन कर रहा है और कौन नौटंकी ? खैर जनता का तो कहना है कि यह मुद्दा हर चुनाव में आता है और चले जाता है। इसमें नौटंकी चलती रहती है और खतम हो जाती है। नगर निगम चुनाव में इस मुद्दे को जाये अभी कुछ समय ही हुआ था कि अब फिर से नई नौटंकी .....?
खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की कहावत सच साबित हो रही है
नगर निगम प्रतिपक्ष नेता श्रीमती अहिल्याबाई पवार के प्रतिनिधी राहुल पवार ने बताया कि हमारे द्वारा शहर के मुख्य स्थलो पर देवास की पैकी प्लाट की समस्या को समाप्त करने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके द्वारा चुनावो के वक्त किए गए वादो को याद दिलाने के लिए पोस्टर लगाए थे। भाजपा के तथाकथित नेताओ ने उक्त पोस्टरो को फाडक़र नुकसान पहुंचाया जो कि अनुचित है। इस तरह की परंपराओं को जन्म देना लोकतंत्र के लिए घातक होता है। क्या जनता की आवाज को विपक्ष उठाए भी नहीं? ये तानाशाही है। पवार ने आगे बताया कि खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की कहावत सच साबित हो रही है। नगर निगम देवास या तो मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार पैकी प्लाटो की समस्या का निराकरण करे या मना कर दे कि हम इस समस्या को यथावत रखेंगे और देवास की जनता को यंू ही परेशान करते रहेंगे। इस तरह की हरकतों से तथाकथित नेताबाज आए जो घोषणाएं कि है उन पर कार्य कर समस्याओं का निराकरण करें, जिससे जनता को लाभ मिल सके।
क्या हुआ तेरा वादा...पैकी के प्लॉट की समस्या जस के तस
शहर में कई वर्षो से पैकी प्लाट की समस्या चली आ रही है। जिसका कांग्रेस द्वारा कई बार पुरजोर तरीके से विरोध किया, लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर बार महापौर चुनाव में घोषणा करते है कि शीघ्र ही देवास से पैकी प्लाट की समस्या को दूर कर दी जाएगी। लेकिन आज तक पैकी प्लाट की समस्या को दूर नहीं किया गया। इसलिए मुख्यमंत्री को उनके वादो को याद दिलाने के लिए कांग्रेस पार्षद अहिल्या पंवार ने बुधवार को शहर में कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम एवं चामुंडा कांप्लेक्स के बाहर पोस्ट लगाए, जिसमें मप्र के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणावीर बताते हुए लिखा था कि देवास में पैकी प्लाट की समस्याओं को भूले मुख्यमंत्री.... और उनके फोटो के नीचे क्या हुआ तेरा वादा... देवास की जनता पूछ रही है। पैकी की समस्या होने से प्लाट के नक्शे पास नही हो रहे है। लोग अपना मकान नहीं बना पा रहे है। पोस्टर लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि गहरी नींद में सोये मुख्यमंत्री व भाजपाइयों की नींद खुल सके और पैकी प्लॉट की समस्या शीघ्र ही देवास में खत्म हो। यह तो बस शुरुआत है। यदि शीघ्र समस्या का निराकरण नही होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाजपा पार्षदों में बोखलाहट साफ नजर आ रही है। पार्षदों ने फ्लेक्स फाडऩे की बजाय आमजनता के हित में आगे आकर अपनी सरकार से इस समास्या का समाधान करना चाहिए। आने वाले समय में आमजनता इनको जवाब देगी।
यह भी पढ़े -जनपद सीईओ और बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.....
काला मुंह करके घोषणा को याद दिलाया
पार्षद मनीष सेन कहा कि कुछ कांग्रेसी द्वारा हमारे प्रदेश के विकास पुरूष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पैकी के प्लॉट को लेकर घोषणावीर करके पोस्टर लगाए थे। जो पूर्ण रुप से भ्रामक है। शिवराज सिंह जी ने जो घोषणा की है। उसका शीघ्र निराकरण होने वाला है। उसके बाद भी कांग्रेसी लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे है। लेकिन वास्तव में घोषणावीर को तत्कालिन मुख्यमंत्री कमलनाथ है जिन्होंने किसानों को ऋण मुक्त करने व युवाओं को भत्ते के रूप में चार हजार रूपए देने की बात कही थी। लेकिन डेढ़ वर्ष उनका कार्यकाल रहा उन्होंने कुछ भी काम नहीं करा। सही मायनो में तो घोषणावीर कमलनाथ है। ऐसे ही कमलनाथ का हमने आज काला मुंह करके उनकी मांगों को याद दिलाया है।
Comments
Post a Comment