मानवता हुई शर्मसार : लडक़ी को लेकर पिता की घटिया सोच....!
5 वीं बार बेटी पैदा होने पर नवजात के मुंह में थूका बाप, कई थप्पड़ भी मारे
रायबरेली। लडक़ी-लडक़ा एक समान का विचार नारे तक सिमित हो गया है, आज भी लडक़ी को लेकर घटिया सोच समाज में खत्म नहीं हुई है। रायबरेली में एक पिता की शर्मनाक हरकत आई सामने आई है। जहां एक परिवार में 5 वीं बार बेटी पैदा होने पर बाप ने नवजात बेटी के मुंह में थूक दिया। यहीं नहीं नवजात बेटी को कई थप्पड़ भी मारे। यह देख अस्पताल में स्टाफ नर्स ने नवजात को दरिंदे पिता से बचाया।
पूरा मामला रायबरेली के लालगंज सीएचसी परिसर का है। एक परिवार में 5 वीं बार बेटी होने से खफा एक पिता ने नवजात के मुंह पर थूक दिया उसे थप्पड़ मारने लगा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वहां मौजूद चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ अन्य मरीज व उनके रिश्तेदार भौचक्के रह गए। उन लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह झगड़ा करने लगा। चिकित्सक ने जब पुलिस बुलाने की बात कही तो आरोपी वहां से भाग निकला।
यह भी पढ़े -अरबाज ने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर की लडक़ी से दोस्ती......
गंगापुर बरस गांव निवासी दूरपतिया (30) को प्रसव पीड़ा होने पर पति माधव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मंगलवार शाम करीब पांच बजे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जब जच्चा-बच्चा को लेबर रूम से वार्ड में लाया जा रहा था, तभी बच्ची का पिता बेटी को देख अपना आपा खो बैठा और नवजात के मुंह पर थूक दिया उसे कई थप्पड़ जड़े। मौजूद अन्य लोगों ने जब उसके इस कृत्य पर एतराज जताया तो वह झगड़े पर आमादा हो गया।
Comments
Post a Comment