सुशासन दिवस पर आयोजित आयुष मेगा शिविर में डेढ़ हजार रोगियों का हुआ उपचार
देवास में 25 दिसम्बर dks सुशासन दिवस पर आयुष मेगा शिविर आयोजित किया गया। आयुष मेगा शिविर में लगभग डेढ़ हजार रोगियों का उपचार किया गया ।
आयुष मेले में योग , ऋतुचर्या , दिनचर्या , औषधीय पौधे , रसोईघर में आयुर्वेद , देवारण्य योजना कुपोषण से बचाव , पंचकर्म , कोरोनारोधी काड़े आदि गतिविधियों के साथ आयुर्वेद , होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा पद्धतियों से रोगियों की जाँच, परीक्षण , निदान तथा उपचार किया गया।
शिविर में रोगियों को आवश्यक औषधियाँ , पौधे तथा काढ़े का निशुल्क वितरण भी किया गया । शिविर में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं हितग्राही उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment