पति, पत्नी और मां ने जहर खाया, अस्पताल में उपचारत.....

परिवार का आरोप : पोर्न फिल्मों में काम करने वाली युवती कर रही ब्लैकमेलिंग  



उज्जैन। उज्जैन के खारा कुआं थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खा लिया। पूरा परिवार एक युवती से काफी परेशान था। जिस कारण आत्मघाती कदम उठाया, तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया।

जानकारी के मुताबिक आशी खान का असम निवासी का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बनाते समय अश्लील वीडियो बना लिए गए। युवती ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठ चुकी है। अब बार-बार पैसे मांग रही है। जिससे परेशान होकर युवक आशी खान, उसकी पत्नी इंशा खान और मां परवीन ने जहर खा लिया। बताया गया है कि युवक आशी खान मुंबई में रहकर टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करता है। इस दौरान गुवाहाटी में रहने वाली युवती से जान पहचान हुई थी। युवक ने आरोप लगाया है कि युवती पोर्न फिल्मों की एक्ट्रेस है, युवती ने पूर्व में मुंबई और उज्जैन के थानों में बलात्कार का केस दर्ज कराया था। जिसमें खुद को एयर होस्टेस बताया था। जानकारी के मुताबिक इससे पहले मुंबई और उज्जैन में युवक पर दुष्कर्म का प्रकरण युवती दर्ज करा चुकी है। परिवार ने युवती पर आरोप लगाया कि युवती ने छुटकारा पाने के लिए दो बार डेढ़-डेढ़ लाख ले चुकी है, अब वो 5 लाख रुपये की मांग रही है। हमारी स्थिति नहीं है कि हम इतने रुपये उसे दे सके इसलिए यह कदम उठाया। 

यह भी पढ़ें -30 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया एसडीएम का रीडर.....




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग