जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र छात्राओं का मिलन समारोह आयोजित हुआ.....
पूर्व छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान, अपने अनुभव साझा किए
देवास। पूर्व छात्र छात्राओं का मिलन समारोह प्राचार्या श्रीमती पुष्पा सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्राचार्या श्रीमती पुष्पा सिंह ने बताया कि समारोह में लगभग 80 पूर्व छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिन्होंने अपने विचारों से वर्तमान छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया। प्रथम बेच के 25 छात्रों ने सन 2021 में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र नीरज विश्वकर्मा का सम्मान किया, साथ ही भविष्य में भी कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को शील्ड से सम्मानित करने का प्रथम बैच का संकल्प सराहनीय पहल रही। पूर्व छात्र छात्राओं ने विद्यालय को म्यूजिक सिस्टम देने की घोषणा की। प्रथम बैच के गोविंदसिंह मालवीय ने छात्र के गुण कौआ जैसी चेष्टा, बगुले जैसा ध्यान, स्वान जैसी निंद्रा, अल्पाहारी व गृहत्यागी बताकर व जगदीश परमार ने मंच से कन्नड़ में संवाद कर बच्चो का मार्गदर्शन किया। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर मनीष यादव, कमल चौहान, हीरालाल बर्मन, कविता वर्मा, राजेश सोनी, बद्री बागवान, सुनील पटेल, जितेंद्र शेष, विष्णु बिलावलिया, सुरेश सोलंकी, नरेंद्र जगताप, योगेंद्रसिंह तोमर, सुनील मंडलोई, अमृतलाल जाट आदि पूर्व छात्रों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया। पूर्व छात्रा स्मिता तापडिय़ा ने आभार प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि हम सभी पूर्व छात्र छात्राओं की सफलता में हमारे नवोदय विद्यालय एवं शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा है। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक अनिल माकोड़े ने सभी पूर्व छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा की कि नवोदय के ये सभी पूर्व छात्र छात्राएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नवोदय का नाम इसी तरह रोशन करते रहे।
Comments
Post a Comment