राष्ट्रीय स्तरीय रोलर बास्केटबॉल, स्पीड स्केटिंग में मध्यप्रदेश की टीम ने पंजाब में जीता गोल्ड मेडल.....
देवास। मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन यादव ने बताया कि 23 से 25 दिसंबर तक मोहाली पंजाब में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश की टीम में तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा के खिलाड़ी जसवंत इंदानिया, रितेश राठौड़, मानवी बैरागी, सोनम प्रजापति ने गोल्ड मेडल जीता मुख्य कोच शैलेंद्र चंद्रवंशी, रश्मि ठाकुर रहे। इस हेतु स्केट्स खो मध्य प्रदेश सचिव स्केटिंग कोच पावन पाटिल, तन्मय मेहता, देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, विशाल सिंह, सूरज वामनीय, साक्षी चौहान, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, युवराज सिंह, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, सुमित शर्मा, उदय भावसार, निखिल सिंह महर, रैना कौशल, प्रियांशी कदम, आलोक सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़िए -पंचमुखी धाम आगरोद में आनंद शिविर संपन्न.....
Comments
Post a Comment