किसान से रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा....!
सरपंच ने दे दी थी एनओसी, सचिव एनओसी के लिए मांग रहा था रिश्वत
उज्जैन। महांकाल की नगरी उज्जैन में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा को किसान से 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। किसान से एनओसी के लिए पौसों की मांग की थी।
लोकायुक्त निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि किसान विजय जाट ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि खेत को समतल कराने के लिए उसका एग्रीमेंट ठेकेदार से हुआ था। जिसकी एनओसी सरपंच से उन्होंने प्राप्त कर ली थी, लेकिन सचिव राकेश सोनगरा एनओसी के एवज में 8 हजार रूपए की मांग कर रहा था, फिर 6 हजार रूपए में बात तय हो गई। ग्राम पंचायत कड़छा के सचिव राकेश सोनगरा बुधवार को नरवर कस्बे में पैसे लेने आया। जैसे ही सचिव ने रुपये लिए तो तत्काल लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से रिश्वत के रुपये भी बरामद हुए है। आरोपी सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
Comments
Post a Comment