नशा मुक्त समाज बनाने की छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई
देवास। शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल आगरोद में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद देवास के मेंटर के.पी. सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र हेमराज चौहान, कुलदीप सिंह, राजपाल सिंह द्वारा नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यापक कृष्णपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि नशा समाज को खोखला बना रहा है। समय-समय पर इस प्रकार के अभियान चलाकर इसे रोका जा सकता है। नशे से दूर रहकर ही व्यक्ति और समाज का विकास किया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल अध्यापक सिलोदिया, चौहान मैडम, मोदी जी, पटेल सर, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उक्त जानकारी के.पी. सिंह परामर्शदाता जन अभियान परिषद देवास ने दी।
Comments
Post a Comment