शासकीय महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर हुआ आरंभ.....
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। नगर के शासकीय महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ। क्रीड़ा अधिकारी युगल किशोर शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में दस दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ है जिसमें प्रशिक्षण देने हेतु अश्विन गामी एवं श्रीमती निकिता गामी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉपी के चतुर्वेदी द्वारा अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया गया एवं बताया कि योग के माध्यम से किस प्रकार हम जीवन को सरल एवं आसान बना सकते हैं। विश्व में फैल रही कोरोना बीमारी से भारतीय एवं विश्व के अनेक देशों में योग के माध्यम से लोगों ने अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई एवं बीमारी को हराने में योग का सहारा लिया। इसके पश्चात प्रशिक्षण देने आई श्रीमती निकिता गामी ने योग की विभिन्न आयामों को समझाया। इसके पश्चात अश्विन गामी द्वारा प्राणायाम, हस्तोतानासन, हस्तपादन, दंडासन, अष्टांग, भुजंगासन एवं अनेक प्राथमिक योग का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ निलेश कुमार टेलर ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ मेहर सिंह मुझालदा, प्रो धरम मेहरा, प्रो जया कुशवाह, प्रो कपिल आर्य, प्रो निशा बैरागी, प्रो कमा बघेल, श्रीमती भावना दुबे एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़िए -पंचमुखी धाम आगरोद में आनंद शिविर संपन्न.....
Comments
Post a Comment