किशोर पहले भी घर से बगैर बताए मामा के घर गया था, परिजनों को संदेह हत्या हुई......
खेत पर मिले शव की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस जुटी जांच में
दो दिन पूर्व घर से लापता हुए किशोर हरिओम पिता मोहन चौहान उम्र 15 वर्ष निवासी बांगड़दा का शव मंगलवार दोपहर में घर से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत पर मिला था। उसके दोनों हाथ कोहनी से कटे हुए थे। मामले को लेकर बरोठा थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय भेजा जहां मृतक का बुधवार सुबह एफएसएल की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बरोठा थाना पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।
पहले भी गया था मामा के घर
मृतक के चाचा धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि इससे पहले करीब 15 दिनों पूर्व भी वह घर पर बगैर बताए उसके मामा के घर ग्राम हरसोरा धार रोड़ सायकल से चला गया था। मामा ने वहां से फोन करके घर पर सूचित कर दिया था। उसके बाद वह 5 दिसंबर को अलसुबह घर से चला गया था। सुबह करीब 6 बजे उसके पिता ने देखा तो उसकी सायकल घर पर रखी थी, लेकिन वह नहीं दिखा। उसके गांव के आसपास व मामा के घर भी तलाशा लेकिन वह नहीं मिला।
लापता किशोर का खेत के पास मिला शव, कोहनी से कटे हुए हैं दोनों हाथ..
पुलिस कर रही प्रयास
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए डीएसपी किरण शर्मा बुधवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे जहां उन्होनें मौका मुआयना किया। पुलिस ने मंगलवार शाम तक आसपास झाडिय़ों में मृतक के हाथ व हत्या से जुड़े अन्य पहलूओं को तलाशने के लिए काफी देर तक प्रयास किया था। उसके बाद बुधवार सुबह से पुलिस इस मामले को लेकर जानकारी जुटाने में लगी हुई है। डीएसपी किरण शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रकरण को लेकर गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयास में जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा।
Comments
Post a Comment